राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत 3,232.87 प्रति किलोलीटर या 4.25 प्रतिशत बढ़कर 79,294.91 प्रति किलोलीटर हो गई। इस महीने दरों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। 1 जनवरी को दरें 2,039.63 प्रति किलोलीटर या 2.75 फीसदी बढ़कर 76,062.04 प्रति किलोलीटर हो गई थीं।