₹265 मिलेंगे हर शेयर पर, क्या आपके पास हैं इस कंपनी के Stocks
Oracle Financial Services Dividend: इस समय कई कंपनियां चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इसके साथ ही निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड भी दे रही हैं। इसी सिलसिले में एक और कंपनी शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर 265 रुपए डिविडेंड देने जा रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज देगी 265 रुपए का डिविडेंड
वित्त वर्ष 2025 के लिए ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर ने निवेशकों को 265 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
जानें क्या है डिविडेंड पाने की रिकॉर्ड डेट
इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 8 मई तय की है। यानी इस तारीख तक जिन शेयरहोल्डर्स का नाम लाभार्थी के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
पिछले एक दशक में ओरेकल फाइनेंशियल का सबसे ज्यादा डिविडेंड
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये पिछले एक दशक में Oracle Financial Services द्वारा दिया गया सबसे ज्यादा डिविडेंड है।
17 मई से पहले हो जाएगा डिविडेंड का पेमेंट
बता दें कि Oracle Financial Services 17 मई 2025 से पहले शेयरधारकों को डिविडेंट का भुगतान कर देगी।
2024 में कंपनी ने दिया था 240 रुपए का डिविडेंड
इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरधारकों को 240 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड बांटा था।
2003 में Oracle ने बांटे थे बोनस शेयर
वहीं, ओरकेल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2003 में निवेशकों को बोनस शेयर बांटे थे। तब शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया बोनस शेयर दिया गया था।
8693 के लेवल पर है ओरेकल का स्टॉक
Oracle Financial Services Software का शेयर 2 मई को 0.32% की गिरावट के साथ 8693.50 रुपए पर बंद हुआ था। इसका 52 वीक लो 7022 और 52 हफ्तों का हाई 13,220 रुपए है।
ओरकेल फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 75,524 करोड़
ओरकेल फाइनेंशियल सर्विसेज का कुल मार्केट कैप 75,524 करोड़ रुपए है। वहीं इसके हर एक शेयर की फेसवैल्यू 5 रुपए है।