Operation Sindoor Social Media Reactions : जैसे ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, सोशल मीडिया आग की तरह जल उठा। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक #OperationSindoor ट्रेंड करने लगा। ट्विटर, इंस्टा, फेसबुक हर प्लेटफॉर्म सिर्फ एक ही नारा गूंजता दिखा- 'घर में घुसकर मारेंगे! जय हिंद!' बड़ी संख्या में यूजर्स ने वीडियो, रिएक्शन और मीम्स से पाकिस्तान (Pakistan) की भरभर के क्लास लगाई। पाकिस्तानियों की जमकर खिंचाई की।
ऑपरेशन सिंदूर इंस्टाग्राम पर रिएक्शन
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर मीमर्स एक्टिवेट हो गए और पाकिस्तान की हालत पर ऐसे-ऐसे मीम्स उड़ने लगे जैसे Diwali में फुलझड़ियां। एक मीम वायरल हुआ जिसमें एक पाकिस्तानी जनरल रोते हुए कहता दिखा- 'हमें लगा था बयान देंगे, लेकिन इंडिया तो सीधे घुसे आ गया!' एक यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान ने सोचा था ये IPL का मैच है... लेकिन यहां बॉलिंग नहीं, बॉम्बिंग हुई है! एक और मीम में लिखा- 'PoK वालों की हालत: ना घर के रहे, ना घाट के!' वहीं, एक यूजर ने लिखा- 'पाकिस्तान बना Punching Bag'
पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक पर मीम्स