1 साल में 150% से ज्यादा रिटर्न! इन 10 STOCKS ने खूब छापा पैसा
Top Performing Stocks in 1 Year: पिछले एक साल में शेयर बाजार में भले ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन 10 स्टॉक्स ऐसे निकले, जिन्होंने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया। ACE Equity के आंकड़ों के अनुसार, 29 अप्रैल 2025 तक इन शेयरों ने खूब पैसा छापा..
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. Mazagon Dock Shipbuilders Share
डिफेंस सेक्टर की बूमिंग डिमांड ने इस शेयर को सुपरस्टार बना दिया। 1 साल में इसका रिटर्न 158% का रहा है। शेयर प्राइस 1,174 रुपए से बढ़कर 3,028 रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्केट कैप भी 47,371 करोड़ से 1.22 लाख करोड़ हो गया है।
2. Godfrey Phillips India Share
टोबैको सेक्टर में ब्रांड पावर और फोकस्ड बिजनेस के दम पर शेयर टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल है। इसने 145% का सालाना रिटर्न दिया है। शेयर प्राइस 3,346 रुपए से 8,191 रुपए पहुंच गया है।
3. Paytm (One 97 Communications Share)
पेटीएम की पैरेंट कंपनी के शेयर ने भी जबरदस्त कमबैक किया है। इसमें 134% का उछाल आया है। यह 372 रुपए से 871 रुपए तक पहुंच गया है।
4. Kaynes Technology Share
122% रिटर्न देकर यह शेयर भी सालभर छाया रहा। इसकी कीमत 2,660 रुपए से बढ़कर 5,910 रुपए तक पहुंच गया है। इसे मेड इन इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स से जबरदस्त ग्रोथ मिली।
5. Deepak Fertilisers Share
केमिकल सेक्टर का दिग्गज शेयर दीपक फर्टिलाइजर्स के शेयर ने भी 115% का रिटर्न दिया है। केमिकल मार्केट में बढ़ती डिमांड ने शेयर का गेम बदला। यह 606 से 1,301 रुपए तक पहुंच गया है।
6. Authum Investment Share
फाइनेंस सेक्टर की रीवैल्यूएशन का असर ऐसा रहा कि शेयर ने निवेशकों को एक साल में 114% का रिटर्न दिया। इस दौरान शेयर प्राइस 839 रुपए से 1,795 रुपए पर पहुंच गया।
7. Dixon Technologies Share
घरेलू इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की जबरदस्त डिमांड का असर डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर पर भी देखने को मिला। इसका सालाना रिटर्न 99% रहा। इस दौरान निवेशकों का पैसा डबल हो गया। शेयर 8,341 रुपए से 16,612 रुपए पर पहुंच गया।
8. Garden Reach Shipbuilders Share
98% की उछाल के साथ यह शेयर पर टॉप गेनर बना। डिफेंस सेक्टर के भरोसेमंद शेयर का भाव एक साल में 990 रुपए से 1,957 रुपए पर पहुंचा।
9. Coromandel International Share
कोरोमंडल इंटरनेशन लिमिटेड के शेयर को खेती-किसानी वाले प्रोडक्ट्स का जबरदस्त फायदा मिला। एक साल में 86% का धमाकेदार रिटर्न देने वाला यह शेयर 1,209 रुपए से 2,245 रुपए तक पहुंचा।
10. Bharti Hexacom Share
84% रिटर्न के साथ भारती हेक्साकॉम इस लिस्ट में 10वें नंबर पर शामिल है। एक साल में शेयर 868 रुपए से 1,597 रुपए पर पहुंच गया। मोबाइल और इंटरनेट की डिमांड ने इस शेयर को जबरदस्त उड़ान दी।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।