सार
सॉफ्टवेयर कंपनी के स्मॉलकैप शेयर ने पिछले कुछ साल में निवेशकों पर जमके पैसा बरसाया है। ₹4 से बढ़कर ₹500 के पार पहुंचने वाला यह शेयर अब तक 125 गुना रिटर्न दे चुका है। जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक की कहानी।
Multibagger Stock Tanla Platforms: शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों में कई ऐसे चवन्नी स्टॉक हैं, जो देखते-देखते फर्श से अर्श पर पहुंच गए। इन्हीं में से एक स्टॉक है सॉफ्टवेयर सेक्टर की कंपनी Tanla Plateforms का। इस शेयर ने चंद सालों में ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। गुरुवार 20 फरवरी को भी इसके शेयर में तेजी दिखी और स्टॉक 500 रुपए के ऊपर बंद हुआ।
4 रुपए वाले शेयर का कमाल
2014 में Tanla Platforms के शेयर की कीमत 4 रुपए के आसपास थी। तब से अब तक ये स्टॉक निवेशकों को 125 गुना रिटर्न दे चुका है। 10 साल पहले अगर किसी शख्स ने इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होंगे और उस निवेश को अब तक बनाए रखा होगा, तो आज की तारीख में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 1.25 करोड़ रुपए हो चुकी है।
504 रुपए पर बंद हुआ Tanla Plateforms
Tanla Plateforms का शेयर गुरुवार 20 फरवरी को 1.26 प्रतिशत उछलकर 504 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे के दौरान एक वक्त पर स्टॉक 505.35 रुपए तक पहुंच गया था। वहीं, निचले स्तर पर ये 488.95 रुपए तक भी आया। तेजी की बदौलत कंपनी का मार्केट कैप उछलकर 6784 करोड़ रुपए पहुंच चुका है।
1 मछली की कीमत में आ जाए चार Mercedes Car, ये ही दुनिया की सबसे महंगी Fish
52 वीक हाई से आधा हो चुका है शेयर
टनला प्लेटफॉर्म के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1086 रुपए का है। वहां से देखें तो स्टॉक की कीमत 50% से ज्यादा टूट चुकी है। मतलब 52 वीक लो लेवल के करीब आकर भी ये स्टॉक पिछले 11 साल में 13000% से अधिक रिटर्न दे चुका है। स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 475 रुपए है।
3 साल में 64% तक टूट चुका Stock
Tanla Plateforms का शेयर पिछले कुछ सालों से निवेशकों को निराश कर रहा है। तीन साल में ये शेयर 64% प्रतिशत तक टूट चुका है। वहीं, पिछले साल में इसमें 47 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। बता दें कि शेयर का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 2,094.40 रुपए है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
ये भी देखें :
चिल्लर में कीमत, जिसने खरीदा शेयर जागी किस्मत, छाप दिए 2.5 करोड़!
शेयरों का शेर बना ये मल्टीबैगर! 3 साल में 5 LAKH के बना दिए डेढ़ करोड़