सार
बिजनेस डेस्क। मल्टीबैगर शेयरों की बात हो और इस स्टॉक का जिक्र न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस शेयर को ब्रह्मास्त्र कहें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि, जिसने भी लोटस चॉकलेट कंपनी के स्टॉक में पैसा लगाया और कुछ साल धैर्य रखा, वो निराश नहीं हो सकता। इस शेयर ने महज 5 साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। जानते हैं इस धुरंधर शेयर की पूरी कहानी।
5 साल में 15 रुपए से पहुंचा 1157 के पार
Lotus Chocolate Company के शेयर ने सिर्फ 5 साल में ही कमाल का रिटर्न दिया है। पांच साल पहले यानी जनवरी, 2020 में इस शेयर की कीमत 15 रुपए के आसपास थी। वहीं 13 जनवरी, 2025 को स्टॉक 5% की गिरावट के बाद 1157.50 रुपए पर बंद हुआ।
पांच साल में 77 गुना किया पैसा
किसी निवेशक ने अगर लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयर में जनवरी 2020 में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे 6666 शेयर मिले होंगे। वहीं, इन शेयरों को अगर अब तक संभालकर रखा होगा तो आज की तारीख में उस इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 77.15 लाख रुपए हो चुकी है। यानी स्टॉक ने सिर्फ 5 साल में निवेशकों की रकम 77 गुना से ज्यादा कर दी है।
2608 के लेवल को छू चुका स्टॉक
लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 2608.65 रुपए का है। वहीं, निचले स्तर पर ये एक साल के भीतर ही 301.35 रुपए तक गिर चुका है। अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसके 1 लाख शेयर खरीदकर टॉप लेवल पर बेचा होगा तो उसे 1.73 करोड़ रुपए मिले होंगे। FMCG सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 1486 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।
क्या करती है कंपनी?
लोटस चॉकलेट एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो कोकोआ से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है। खास बात ये है कि इस कंपनी पर मुकेश अंबानी का बड़ा हाथ है। यानी उनकी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की इसमें की बड़ी हिस्सेदारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी की RCPL ने मई, 2023 में इस कंपनी में 74 करोड़ की लागत से 51% हिस्सेदारी खरीदी है।
ये भी देखें :
हर शेयर पर 126 रुपए का मुनाफा! लिस्टिंग पर नोटों की बारिश करने वाला है ये Stock
बनना है अमीर? गांठ बांध लें दुनिया के सबसे धनी शख्स की ये 5 बातें