13 पैसे वाला शेयर बना डायनामाइट, 5 साल में ही बनाया करोड़पति!
Penny Multibagger Stock : सोचिए, 5 साल पहले आपने किसी शेयर में 1 लाख रुपए लगाए और अब वो करोड़ों में बदल गए हैं तो आप क्या करेंगे? एक ऐसा शेयर, जो केवल 13 पैसे का था ऐसा कारनामा कर चुका है। इसने 1 लाख के निवेश को 3.43 करोड़ बना दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
पेनी स्टॉक बना मल्टीबैगर
मल्टीबैगर स्टॉक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर पांच साल पहले सिर्फ 13 पैसे के थे। फिर 44 रुपए से ऊपर तक पहुंच गए। इस दौरान 34000% से ज्यादा का रिटर्न मिला है। हालांकि, सोमवार, 5 मई को शेयर (Hazoor Multi Projects Share Price) दोपहर 2.30 बजे तक 37.63 रुपए पर कारोबार कर रहे।
1 लाख रुपए का निवेश 3.43 करोड़ बना
15 अप्रैल 2020 को हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों की कीमत महज 13 पैसे थी। अगर किसी ने तब सिर्फ 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 3.43 करोड़ रुपए तक होती और मौजूदा समय में करीब 3 करोड़ रुफए तक। सिर्फ 5 सालों में शेयर ने जमकर पैसा बरसाया है।
4 सालों में पेनी स्टॉक का 13000% का रिटर्न
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर पिछले चार सालों में 13000% से ज्यादा चढ़े हैं। 16 अप्रैल, 2021 को इनके शेयर की कीमत सिर्फ 34 पैसे थी, जो कुछ समय पहले ही 44.65 रुपए तक पहुंच गई थी। इस दौरान निवेशकों को शानदार मुनाफा मिला।
Hazoor Multi Projects Share: 52 वीक हाई और लो
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों का 52 वीक हाई लेवल 63.90 रुपए है, जबकि लो लेवल 32 रुपए है। इसका मतलब है कि शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अभी भी शेयर थोड़ा कमजोर बना हुआ है लेकिन इसका 5 साल का रिटर्न धमाकेदार रहा है।
Hazoor Multi Projects Share: कब हुआ था स्टॉक स्प्लिट
नवंबर 2024 में यानी 6 महीने पहले ही हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड अपने शेयरों को 10 टुकड़ों में बांट चुकी है। नवंबर 2024 में 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपए फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा गया। इससे निवेशकों को ज्यादा शेयर मिले और उनके निवेश की वैल्यू बढ़ी।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।