सार

इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी के स्टॉक निवेशकों को 2 साल में करीब 13 गुना रिटर्न दिया है। 10 लाख का निवेश कैसे हुआ 1.27 करोड़, जानिए इस शेयर की सफलता की कहानी।

बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट में यूं तो मल्टीबैगर स्टॉक्स की भरमार है। लेकिन कुछ शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में निवेशकों के धन को कई गुना बढ़ा दिया है। इन्हीं में से एक है Indo Tech Transformers का शेयर। इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक ने महज दो साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। जानते हैं, इस स्टॉक की रिटर्न हिस्ट्री।

2 साल में दिया छप्परफाड़ रिटर्न

इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर ने पिछले 2 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फरवरी, 2023 में इसके शेयर की कीमत महज 184 रुपए प्रति शेयर थी। वहीं, 4 फरवरी 2025 को स्टॉक 2350 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। यानी इस स्टॉक ने पिछले दो साल में निवेशकों को 13 गुना रिटर्न दिया है।

कम वक्त में कैसे बनाया करोड़पति

2 साल पहले यानी फरवरी 2023 में अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 10 लाख रुपए लगाए होंगे तो उसे 5434 शेयर मिले होंगे। अगर इन शेयरों को अभी तक होल्ड किया होगा तो आज की डेट में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 1.27 करोड़ रुपए हो चुकी है।

बजट पर किया कंगाल! अब करेगा मालामाल..क्यों उड़ने को तैयार है रेल Stock

3771 का हाइएस्ट बना चुका स्टॉक

इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर का ऑलटाइम और 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3771 रुपए है, जो इसने इसी साल 9 जनवरी, 2025 को छुआ था। वहीं, 52 वीक लोएस्ट लेवल की बात करें तो 821 रुपए है। फिलहाल शेयर का मार्केट कैप 2503 करोड़ रुपए है। वहीं, फेस वैल्यू 10 रुपए है।

कभी 47 रुपए थी कीमत

इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स के ऑलटाइम लोएस्ट लेवल की बात करें तो ये 47.65 रुपए का है। यानी इस लेवल से कम्पेयर करें तो स्टॉक अब तक लगभग 50 गुना रिटर्न दे चुका है। बता दें कि दिसंबर, 2024 में कंपनी को 13 यूनिट्स ट्रांसफॉर्मर्स की सप्लाई के लिए करीब 117 करोड़ का ऑर्डर मिला है। कंपनी अलग-अलग तरह के ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है, जिसमें पावर ट्रांसफॉर्मर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर, इन्वर्टर और कन्वर्टर स्पेशल एप्लिकेशन ट्रांसफॉर्मर्स शामिल हैं। कंपनी के क्लाइंट्स में एनटीपीसी, अडानी ग्रुप, एल एंड टी, एबीबी, सिमंस, सुजलॉन एनर्जी, टाटा प्रोजेक्ट्स, केईसी इंटरनेशनल और रिलायंस जैसी कंपनियां शामिल हैं।

ये भी देखें : 

खुलने से पहले ही पैसा बरसाने तैयार ये शेयर! जानें हर Stock पर होगा कितना मुनाफा

₹100 लगाओ, 2 करोड़ से ज्यादा पाओ! कमाल का है ये Tata Fund