- Home
- Business
- Money News
- 23994 Cr मुकेश अंबानी ने 1 दिन में कमाए, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में लगाई छलांग
23994 Cr मुकेश अंबानी ने 1 दिन में कमाए, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में लगाई छलांग
Mukesh Ambani Birthday: भारत ही नहीं एशिया के सबसे धनी शख्स मुकेश अंबानी 68 साल के हो गए हैं। 19 अप्रैल, 1957 को धीरुभाई अंबानी-कोकिला बेन के घर पैदा हुए मुकेश अंबानी ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बर्थडे से पहले भर गया मुकेश अंबानी का खजाना
रिलायंस ग्रुप के मुखिया मुकेश अंबानी 68 साल के हो गए हैं। उनकी अमीरी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने जन्मदिन से ठीक पहले 18 अप्रैल को एक दिन में 23994 करोड़ रुपए कमाए।
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ एक दिन में 2.81 अरब डाॅलर बढ़ी
दरअसल, 18 अप्रैल को देश की सबसे अमीर कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2.9% की तेजी दिखी। इसके चलते मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 2.81 अरब डॉलर यानी 23,994 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ
दुनिया के 16वें सबसे अमीर शख्स हैं Mukesh Ambani
Forbes की रियलटाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी अब दुनिया के 16वें सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 96.7 अरब डॉलर है।
कई सेक्टर में है मुकेश अंबानी का बिजनेस
मुकेश अंबानी का रिलायंस ग्रुप कई सेक्टर में एक्टिव है। इनमें पॉलिएस्टर से लेकर रिटेल, एनर्जी, टेलिकॉम, एंटरटेनमेंट और डिजिटल सर्विसेज शामिल हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17.5 लाख करोड़ से ज्यादा
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ही 17.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसमें मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी 50.39% है।
रिलायंस ग्रुप में चैरिटी से जुड़े काम देखती हैं नीता अंबानी
मुकेश अंबानी जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं। वहीं, उनकी पत्नी नीता अंबानी अब ग्रुप के स्पोर्ट्स और चैरिटी से जुड़े काम देखती हैं।
क्या करते हैं मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है। वो अभी कंपनी में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं। साथ ही डिजिटल-टेलिकॉम सेक्टर से जुड़ा कारोबार देखते हैं।
ईशा अंबानी संभालती हैं रिटेल बिजनेस
वहीं, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अमेरिका की येल यूनवर्सिटी से डिग्री ली है। वो भी कंपनी में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। साथ ही रिटेल बिजनेस का काम संभालती हैं।
क्या काम देखते हैं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वो भी कंपनी में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वे कंपनी का एनर्जी बिजनसे से जुड़ा काम देखते हैं। साथ ही वनतारा प्रोजेक्ट के प्रमुख हैं।