Man Industries Share Price: कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) के शेयरों में 5 जून को खासी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक करीब 6% उछलकर 418.50 रुपए के इंट्रा-डे हाइएस्ट पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में ये करीब आधा प्रतिशत तेजी के साथ 396.15 रुपए पर बंद हुआ। शेयर में आई इस तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी को मिला 1150 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर है।
इंटरनेशनल क्लाइंट से मिला ऑर्डर
कंपनी ने बताया है कि उसे विभिन्न प्रकार के पाइपों की आपूर्ति के लिए एक इंटरनेशनल क्लाइंट से 1150 करोड़ रुपये का न्यू एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। हालांकि, कंपनी ने ऑर्डर देने वाले का नाम नहीं बताया है। मैन इंडस्ट्रीज को ये ऑर्डर अगले 6 से 12 महीनों में पूरा करना है। इसके अलावा भी कंपनी के पास कई ऑर्डर हैं और उसकी ऑर्डर बुक 3500 करोड़ रुपये हो गई है। मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) के मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल मनसुखानी के मुताबिक, कंपनी के लिए साल की शुरुआत असाधारण रूप से मजबूत साबित हुई है, जिसमें लगभग 3500 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर शामिल हैं। हमें उम्मीद है कि ये स्पीड इस पूरे साल के दौरान जारी रहेगी। ऐसे प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिलना मैन इंडस्ट्रीज की ताकत और हमारी मॉर्डर्न तकनीकी क्षमताओं का सबूत है।
10 महीने के हाइएस्ट लेवल पर पहुंचा स्टॉक
5 जून को मैन इंडस्ट्रीज का शेयर 418.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। 5 सितंबर 2024 यानी पिछले 10 महीने के बाद ये स्टॉक का अब तक का हाइएस्ट लेवल भी है। पिछले दो दिनों से शेयर में तेज हलचल देखने को मिल रही है। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 513.70 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 201.55 है।
एक साल में दिया 19% का रिटर्न
मैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने 12 महीनों में 19.24% और का रिटर्न दिया है। ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक, कंपनी के शेयरों की चाल ट्रैक करने वाले तीन एनालिस्ट्स ने इसके शेयरों पर BUY रेटिंग बनाए रखी है। यानी इस स्टॉक में खरीदारी करना लंबे समय में फायदे का सौदा साबित हो सकता है। बता दें कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 68 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 24 करोड़ रुपए था।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)