सार
Jammu and Kashmir Bank GST Notice: आपने शायद ही कभी सुना हो कि किसी कंपनी को उसकी कुल मार्केट वैल्यू से भी ज्यादा का नोटिस थमाया गया हो। लेकिन ये बात अब हकीकत में बदल चुकी है। दरअसल, जम्मू एंड कश्मीर बैंक को उसके कुल वैल्यूएशन से भी ज्यादा का GST नोटिस मिला है। बैंक की कुल मार्केट वैल्यू जहां 11000 करोड़ रुपए के आसपास है, वहीं उसे 16322 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस थमाया गया है।
नोटिस के बाद धड़ाम से गिरे बैंक के शेयर
एक्सचेंज को दी गई जानकारी में J&K बैंक की ओर से कहा गया है कि 4 फरवरी 2025 को जम्मू के सेंट्रल जीएसटी कमिश्नरेट के ज्वॉइंट कमिश्नर की ओर से करीब 8,161 करोड़ रुपये की जीएसटी डिमांड का नोटिस भेजा गया है। इतना ही नहीं, बैंक को पेनाल्टी के तौर पर भी इतनी ही यानी 8,161 करोड़ रुपये की पेनाल्टी भरने के लिए भी कहा गया है। यानी उसे कुल 16322 करोड़ रुपए का जीएसटी भरना पड़ेगा। बैंक का कहना है कि इस जीएसटी डिमांड के बावजूद बैंक की फाइनेंशियल, ऑपरेशनल या दूसरी सभी एक्टिविटी सुचारू रूप से चलती रहेंगी।
रॉकेट बनने तैयार है TATA का ये Stock, रिजल्ट आते दिखाया ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी
क्यों मिला नोटिस?
जम्मू-कश्मीर बैंक की ओर से कहा गया है- कॉर्पोरेट हेडक्वाटर्स और बैंक की ब्रांचों के बीच ट्रांसफर प्राइसिंग मैकेनिज्म (TPM) के तहत मिलने वाले ब्याज को फाइनेंशियल सर्विसेज के रूप में माना गया है और इसी पर जीएसटी लगाई गई है। वहीं, बैंक ने अपनी सफाई में कहा है कि TPM का सबसे जरूरी काम बैंक की अलग-अलग कमर्शियल यूनिट्स के बीच पैसे के ट्रांसफर के लिए एक बेस प्रोवाइड करना है। ऐसे में इस पर GST वसूलना उचित नहीं है।
जम्मू-कश्मीर बैंक के शेयर में गिरावट
GST नोटिस की खबर के बाद जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयर में गिरावट देखने को मिली। 5 फरवरी को स्टॉक 1.84% की गिरावट के बाद 101.45 रुपए पर बंद हुआ। एक समय शेयर 100 रुपए से भी नीचे फिसलते हुए 99.26 तक गिर गया था। हालांकि, बाद में कुछ सुधार के बाद ये 100 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।
ये भी देखें :
मल्टीबैगर का उस्ताद! चंद महीनों में लाख रुपए के बनाए 2.56 करोड़
कुत्ता, जिसकी कीमत में आ जाएंगी 20 मर्सडीज...जानें किसके पास