दिल्ली-मुंबई से बनारस सिर्फ 2 घंटे में, फ्लाइट का टिकट ट्रेन से भी सस्ता
Cheapest Domestic Flight: अगर आप भी दिल्ली-मुंबई से बनारस या आसपास जाने की सोच रहे हैं तो ट्रेन में 10-12 घंटे बिताने की जरूरत नहीं है। फ्लाइट में ट्रेन जैसे किराए में सिर्फ 2 घंटे में पहुंच सकते हैं। IndiGo समर ट्रैवलर्स के लिए धमाकेदार ऑफर लाया है
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
IndiGo का समर सेल ऑफर
इंडिगो ने समर ट्रैवलर्स के लिए ‘Plan Ahead Sale’ ऑफर निकाला है। इंडिगो की ये स्पेशल सेल 14 मई से शुरू हो चुकी है और 18 मई की रात 11:59 बजे तक बुकिंग का मौका है। इस ऑफर के तहत डोमेस्टिक फ्लाइट्स सिर्फ 1,199 रुपए और इंटरनेशनल उड़ानें 4,599 रुपए से शुरू हैं।
फ्लाइट की बुकिंग किन डेट्स के लिए कर सकते हैं
इस ऑफर के तहत सफर की तारीख 1 जून से 15 सितंबर 2025 तक है। मतलब स्कूल की छुट्टियों से लेकर रक्षाबंधन तक, जो घूमने के लिए सबसे परफेक्ट टाइमिंग मानी जाती है। उसके लिए बुकिंग कर सकते हैं। मतलब दिल्ली-मुंबई से वाराणसी जाना हो या किसी शहर डेढ़-दो घंटे में सफर पूरा हो जाएगा। इतने में ही ट्रेन की थर्ड एसी का टिकट मिल सकता है लेकिन सफर 12-15 घंटे तक का हो सकता है।
IndiGo Offer में ये सुविधाएं भी मिलेंगी
इस ऑफर में सिर्फ सस्ते में फ्लाइट टिकट ही नहीं कई और सुविधाएं भी फ्री में मिल रही हैं। इसमें आप अपनी सीट खुद चुन सकते हैं, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के। पहले से ऑर्डर किए खाने पर 10% की छूट और चुनिंदा 6E ऐड-ऑन पर 50% तक की बचत कर सकते हैं।
सस्ती फ्लाइट की बुकिंग कहां से करें
IndiGo की वेबसाइट goindigo.in
इंडिगो मोबाइल ऐप (Android & iOS)
इंडिगो 6ESkai
इंडिगो WhatsApp (+917065145858)
चुनिंदा ट्रैवल पार्टनर की वेबसाइट या ट्रस्टेड ट्रैवल ऐप से बुकिंग कर सकते हैं
ऑफर छूटा तो पछताना पड़ सकता है
समर वेकेशन के समय ट्रेनों में वेटिंग लंबी होती है, गर्मी और सफर का लंबा टाइम परेशानी का सबब बन सकता है। ऐसे में ऑफिस से ब्रेक लेकर बच्चों के साथ फैमिली ट्रिप प्लान कर सकते हैं और जल्दी बुकिंग करके सफर आसान बना सकते हैं।