सार
India's top 10 Companies Market Cap: बीते हफ्ते ओवरऑल शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 1,043 प्वाइंट उछला, वहीं निफ्टी में भी 225 अंकों की बढ़त देखने को मिली। इस दौरान देश की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 1.18 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला। वहीं, 4 कंपनियों को तगड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा।
HDFC बैंक को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक को पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा हुआ। इसका मार्केट कैप 32,639 करोड़ रुपए बढ़कर 13.25 लाख करोड़ पर पहुंच गया। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मुनाफे में रहने वाली कंपनी टेलिकॉम दिग्गज एयरटेल है। इसका मार्केट कैप 31,003 करोड़ बढ़कर 9.56 लाख करोड़ रुपए हो गया। तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा प्रॉफिट में रहने वाली कंपनी बजाज फाइनेंस रही, जिसका मार्केट कैप 29032 करोड़ उछलकर 5.24 लाख करोड़ रुपए हो गया।
Ajax Engineering IPO GMP: खुलने से पहले ही ललकारा ये Stock, जानें हर शेयर पर कितना मुनाफा
Infosys, Reliance और ICICI बैंक भी मुनाफे में
पिछले हफ्ते जिन 6 कंपनियों के मार्केट कैप में उछाल आया, उनमें चौथे नंबर पर IT दिग्गज इन्फोसिस का नाम है। इसका मार्केट कैप 21,114 करोड़ उछलकर 7.90 लाख करोड़ पहुंच गया। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 2977 करोड़ की तेजी के साथ 17.17 लाख करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक का 1384 करोड़ बढ़कर 8.87 लाख करोड़ पहुंच गया है।
ITC को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाली कंपनियों में टॉप पर ITC रही। इसका मार्केट कैप 39,474 करोड़ की गिरावट के बाद 5.39 लाख करोड़ रह गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनीलिवर 33,704 करोड़ के नुकसान के साथ 5.55 लाख करोड़, SBI 25,926 करोड़ के घाटे के साथ 6.57 लाख करोड़ और TCS 16,064 करोड़ के घाटे के साथ 14.57 लाख करोड़ रुपए रहा।
ये भी देखें :
मल्टीबैगर किंग! 5 साल में 137 गुना रिटर्न, खरीदने वालों की तो लग गई लॉटरी
80 पैसे वाला शेयर ₹84 के पार! यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बादशाह