हर शेयर पर 12.6 रुपए का मुनाफा! क्या आपके पास है इस Bank का Stock
Indian Bank Q4 Results: तमाम कंपनियां इन दिनों चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इसी सिलसिले में इंडियन बैंक ने भी रिजल्ट घोषित किया है। इस दौरान सालाना आधार पर बैंक का का नेट प्रॉफिट 32% उछलकर 2,956 करोड़ रुपये पहुंच गया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

चौथी तिमाही में इंडियन बैंक को जबर्दस्त प्रॉफिट
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में Indian Bank ने शानदार मुनाफा कमाया है। इस प्रॉफिट का कुछ हिस्सा बैंक शेयरधारकों के साथ डिविडेंड के तौर पर बांटेगा।
हर शेयर पर 12.60 रुपए के डिविडेंड की सिफारिश
Indian Bank के बोर्ड ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2025 के लिए हर एक शेयर पर 12.60 रुपए के डिविडेंड की सिफारिश की है। अभी इस पर शेयरहोल्डर्स का अप्रूवल होना बाकी है।
इंडियन बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में भी इजाफा
मार्च तिमाही में इंडियन बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6.2% बढ़कर 6389 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 5019 करोड़ रुपए थी।
NPA में आई गिरावट
वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के दौरान बैंक की नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स यानी NPA में भी सुधार हुआ है। पिछली तिमाही में एनपीए 0.21% था, जो घटकर 0.19% पहुंच गया। नॉन परफॉर्मिंग रेश्यो भी 3.26% से घटकर 3.09% पर आ गया।
2 मई को 558 पर बंद हुआ था Indian Bank का शेयर
शुक्रवार 2 मई को Indian Bank का शेयर 1.36% की गिरावट के साथ 558.10 रुपए पर बंद हुआ था। इंट्रा डे के दौरान स्टॉक 551 रुपए तक टूट गया था।
Indian Bank का कुल मार्केट कैप 75174 करोड़ रुपए
इंडियन बैंक के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 632.70 रुपए जबकि 52 हफ्तों को लोएस्ट लेवल 473.90 रुपए है। Indian Bank का कुल मार्केट कैप 75174 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।