सार

पाकिस्तान के बाद अब अमेरिका से तनातनी! स्टील पर टैक्स के जवाब में भारत अमेरिकी सामानों पर भी टैक्स लगाने की तैयारी में। WTO में प्रस्ताव रखा गया, व्यापार युद्ध के आसार।

नई दिल्ली: अभी तक शांत भारत के तेवर देखकर पाकिस्तान घबराया हुआ है. फिलहाल बॉर्डर पर हालात सामान्य हैं. लेकिन अगर फिर से कोई गड़बड़ हुई तो भारत क्या जवाब देगा, ये उसे पता है. ये बात खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कही है. अब भारत, अमेरिका को झटका देने की तैयारी में है. अमेरिका के सामानों पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव भारत ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) में रखा है. मार्च में अमेरिका ने भारत के स्टील और एल्युमीनियम पर 25% टैक्स लगाने का ऐलान किया था. इसके जवाब में भारत ने ये कदम उठाया है.

12 मई को WTO में ये प्रस्ताव रखा गया. इसमें अमेरिका से आने वाले कुछ सामानों पर मिलने वाली छूट कम करने, नए प्रतिबंध लगाने या टैक्स बढ़ाने की बात कही गई है. लेकिन भारत किन सामानों पर टैक्स लगाएगा, ये साफ नहीं है.

25% टैक्स
अमेरिका की ट्रंप सरकार ने भारत के स्टील और एल्युमीनियम समेत कई सामानों पर 25% टैक्स लगाने का ऐलान किया था. ये ट्रंप सरकार के 2018 के फैसले का ही एक हिस्सा था. अमेरिका के इस फैसले से स्टील बनाने वाले देशों पर बुरा असर पड़ा था. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश है.

ट्रंप ने ली थी क्रेडिट!
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने का क्रेडिट खुद ट्रंप ने लिया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने दोनों देशों को फोन करके कहा था कि लड़ाई बंद करो, नहीं तो व्यापार बंद कर देंगे. इसलिए दोनों देश मान गए.

भारत पर क्या होगा असर?
भारत और अमेरिका फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत कर रहे हैं. ऐसे में टैक्स लगाने का ये फैसला दोनों देशों के रिश्तों पर असर डाल सकता है. जानकारों का मानना है कि इससे दोनों देशों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं.

भारत अपने उद्योगों को दे रहा है सुरक्षा
भारत सिर्फ जवाबी टैक्स ही नहीं लगा रहा है, बल्कि अपने उद्योगों को भी बचा रहा है. पिछले महीने चीन से सस्ते स्टील के आयात को रोकने के लिए भारत ने 12% का अस्थायी टैक्स लगाया था. इसका मकसद घरेलू स्टील उद्योग को बचाना है.