भारत के एक्शन से कांप उठा पाकिस्तान, शेयर बाजार तबाह, रुपया बर्बाद!
Pakistan Economy after India Action : पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान की आर्थिक नसें हिल गई हैं। कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE) में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। रुपया भी धड़ाम हो गया है। जानिए ताजा हालात...
- FB
- TW
- Linkdin
)
पाकिस्तान शेयर बाजार में अफरातफरी
पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारत ने जो कड़े कदम उठाए, उससे पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE) में 24 अप्रैल को भारी गिरावट देखी गई। प्रमुख KSE-100 इंडेक्स लगभग 2% तक टूटकर 115,019.82 पॉइंट्स पर बंद हुआ। इस तरह लगातार दूसरे दिन यह लाल निशान पर रही। इससे निवेशकों की टेंशन बढ़ी और उन्होंने खूब बिकवाली की।
भारत के एक्शन से पाकिस्तान की टेंशन बढ़ी
भारत ने जो एक्शन लिए हैं, उनमें सिंधु जल संधि को रद्द करना, वाघा-अटारी सीमा को तत्काल प्रभाव से बंद, SAARC के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा छूट बंद करना शामिल है। इन फैसलों के बाद ही पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आपात बैठक की और हालात की समीक्षा की।
पाकिस्तान पर आर्थिक संकट का खतरा
पाकिस्तान के बाजार पर IMF ने FY25 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान घटाकर 2.6% कर दिया है। एक दिन पहले ही आईएमएफ ने जनवरी में 3% ग्रोथ अनुमान दिया था, जिसे अब आर्थिक जोखिम और बाहरी चुनौतियों की वजह से घटा दिया है।
पाकिस्तान में निवेशकों के लिए रिस्क
Fitch Ratings ने पाकिस्तान में कमजोर होते रुपए, राजनीतिक अस्थिरता और कश्मीर में बढ़ते सुरक्षा तनाव को निवेशकों के लिए सबसे बड़ा रिस्क बताया है। एजेंसी की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान को IMF की अगली समीक्षा और बहुपक्षीय , द्विपक्षीय वित्त पोषण के लिए रिफॉर्म करना होगा।
पाकिस्तान का फॉरेक्स रिजर्व घटा
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के अनुसार, 18 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 367 मिलियन डॉलर घटकर सिर्फ 15.436 बिलियन डॉलर रह गया है। पाकिस्तान को तेल, दवाइयां, गैस, मशीनरी जैसी जरूरी चीजें इंपोर्ट करनी होती हैं और डॉलर के बिना ये नामुमकिन है। इससे महंगाई आसमान पर जाएगी, पाकिस्तानी रुपया और गिरेगा, विदेशी कर्ज चुकाना मुश्किल होगा और डिफॉल्ट होना का खतरा बढ़ेगा।