अचानक आई मुसीबत में कैसे करें पैसों का इंतजाम? कहां से और कैसे मिलेगा फंड?  आखिर कौन-से हैं वो 6 तरीके जो आपको आपात स्थिति में पैसे जुटाने में करेंगे मदद?

How to Arrange Emergency Fund: जिंदगी में कई बार हमारे पास अचानक कुछ दिक्कतें आ जाती हैं, जिसके चलते इमरजेंसी फंड की जरूरत होती है। ऐसे में कई बार हम सोच-विचार में पड़ जाते हैं कि इस तरह अचानक बड़ी रकम कहां से और कैसे जुटाएं। वैसे, आज के समय में इमरजेंसी में पैसा इकट्ठा करने के कई तरीके हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 खास टिप्स, जिनकी मदद से आप अपने लिए पैसों का इंतजाम कर सकते हैं।

1- क्रेडिट कार्ड

इमरजेंसी की स्थिति में आप क्रेडिट कार्ड लेकर अपने खर्चों को मेंटेन कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड की मदद से आप मेडिकल बिल के अलावा दूसरे कई बड़े खर्चों को निपटा सकते हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड का यूज करने से पहले उसकी लिमिट और क्रेडिट यूटिलाइजेशन के सही अनुपात के बारे में जानना बेहद जरूरी है, वरना आपको भारी पड़ सकता है।

2- क्रेडिट कार्ड पर एडवांस कैश

इमरजेंसी की स्थिति में आप अपने क्रेडिट कार्ड पर एडवांस कैश भी ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ फीस चुकानी होगी। साथ ही आप जिस दिन पैसा निकालते हैं, उसी तारीख से ब्याज भी लिया जाएगा। ऐसे में आप इमरजेंसी में अपना काम पूरा करने के बाद जल्द से जल्द इस रकम को चुका दें, वरना काफी मोटा ब्याज भरना पड़ेगा।

3- PF एडवांस

अगर आप एक नौकरीपेशा कर्मचारी हैं तो निश्चित रूप से पीएफ कटता होगा। इमरजेंसी में आप चाहें तो अपने प्रोविडेंट फंड अकाउंट से पैसों का इंतजाम कर सकते हैं। इससे आप बेटी-बहन की शादी, मेडिकल खर्च, मकान की मरम्मत के लिए आसानी से पैसा निकाल सकते हैं।

4- प्रॉपर्टी पर लोन

अगर आपके पास कोई प्लॉट, भूखंड या दूसरी प्रॉपर्टी है तो आप इस पर सिक्योर्ड लोन ले सकते हैं। इसका इंटरेस्ट रेट अनसिक्योर्ड लोन की तुलना में काफी कम होता है। इस तरह आप इमरजेंसी में अपने लिए पैसों का इंतजाम कर सकते हैं।

5- पर्सनल लोन

इमरजेंसी कंडीशन में आप चाहें तो पर्सनल लोन भी ले सकते हैं। पर्सनल लोन जल्दी और आसानी से मिल जाता है। हालांकि, इसमें ब्याज दर 10.5% से 15% तक होती है, इसलिए आप अपना काम खत्म होने के बाद इसे जल्द से जल्द चुकाने की कोशिश करें।

6- दोस्तों-रिश्तेदारों से उधार

इमरजेंसी के हालात में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी उधार पैसा ले सकते हैं। यहां आपको बिना किसी ब्याज के पैसा मिलने की सबसे ज्यादा उम्मीद रहती है। हालांकि, आप सामनेवाले से जितने दिन का कमिटमेंट कर पैसा मांगे, उतने दिन में लौटाने का प्रयास करें। इससे आपको दोबारा कभी पैसों की जरूरत होगी तो आसानी से मिल जाएगा।