SIP Investment Tips: अगर आप भी रिटायरमेंट की उम्र से पहले काम की टेंशन से फ्री होना चाहते हैं, तो अभी से सही निवेश रणनीति अपनानी होगी। इसके जरिये आपके पास 50 साल की उम्र में 1 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा हो सकता है। म्यूचुअल फंड में SIP इन्वेस्टमेंट के माध्यम से आप कम से कम समय में करोड़पति बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको नियमित निवेश करना होगा। आखिर क्या है इसका फॉर्मूला?
कितने रुपए की SIP बनाएगी 1 करोड़ रुपए का फंड?
मान लीजिए आपकी उम्र अभी 30 साल है। वहीं आपकी मंथली सैलरी 35000 रुपए है। ऐसे में आपको 50 साल की उम्र तक 1 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा करने के लिए अभी से किसी अच्छे फंड में कम से कम हर महीने 11000 रुपए की SIP करनी होगी। इस तरह आप अगले 20 साल में कुल 26.40 लाख रुपए इन्वेस्ट करेंगे। वहीं, इस पर एनुअल एवरेज रिटर्न 12% भी मान लें तो इस पर कुल 74,78,431 रुपए रिटर्न मिलेगा। इस तरह मैच्योरिटी पर आपको कुल 1.01 करोड़ रुपए का फंड मिलेगा।
15% रिटर्न मिला तो मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा?
अगर 11000 रुपए महीने की SIP पर आपको एवरेज एनुअल रिटर्न 15% तक मिलता है तो 20 साल की एसआईपी के बाद मैच्योरिटी पर आपको कुल 1.46 करोड़ रुपए मिलेंगे। ध्यान रहे कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में आप जितने ज्यादा समय तक निवेश करेंगे, उतना ही फायदा मिलेगा। चक्रवृद्धि ब्याज की पावर का असर लंबे समय बाद ही दिखता है। ऐसे में किसी भी SIP में निवेश करें तो बेहतर रिटर्न के लिए कम से कम 15 से 20 साल तक इंतजार करें।
30 साल की SIP पर कितना हो जाएगा रिटर्न?
वहीं, 11000 रुपए की एसआईपी अगर आप 30 साल के लिए करते हैं तो आपके द्वारा कुल निवेश की गई रकम 39.60 लाख होगी। इस पर एनुअल एवरेज रिटर्न 12% के हिसाब से मान लें तो आपको 2,99,30,705 रुपए रिटर्न मिलेगा। वहीं, मैच्योरिटी पर यानी 60 साल की उम्र में मिलने वाली कुल रकम 3.38 करोड़ से ज्यादा होगी।
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी फंड में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें)