How to get 1 cr to Sip: कम उम्र में करोड़पति बनने का सपना अब हकीकत में बदल सकता है! जानिए SIP के जरिए कैसे 40 साल की उम्र तक 1 करोड़ रुपये का फंड बनाएं और अपने सपनों को पूरा करें।

SIP Investment Tips: हर कोई कम से कम उम्र में करोड़पति बनना चाहता है। लेकिन कई बार उम्र के सबसे अहम पड़ाव को लोग यूं ही निकाल देते हैं। सही निवेश रणनीति न होने की वजह से हम यहां-वहां पैसा लगाते हैं, जिसका उचित रिटर्न नहीं मिलता। कई लोग तो रिटायरमेंट की उम्र में पहुंच जाते हैं, लेकिन उनके पास पूंजी के नाम पर कोई बड़ा अमाउंट नहीं होता। ऐसे में अगर आप भी कम उम्र में एक करोड़ रुपए का फंड जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए एक अलग इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी अपनानी होगी। आइए जानते हैं इसके बारे में।

करोड़पति बनने के लिए किस उम्र से शुरू करें निवेश?

40 साल की उम्र में 1 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा करना है तो सबसे पहले आपको कम उम्र में ही निवेश के बारे में सोचना होगा। अगर 22 साल की उम्र में आपकी सैलरी 25-30 हजार के बीच है तो आप बड़े आराम से बचत का एक हिस्सा इन्वेस्ट करके 40 साल में करोड़पति बन सकते हैं। इतनी सैलरी में आप अपनी कमाई का 50% हिस्सा अपने खर्चों के लिए बचाकर बाकी निवेश कर सकते हैं।

1 करोड़ का फंड इकट्ठा करने हर महीने करना होगा कितना निवेश?

अगर आप 40 साल की उम्र में 1 करोड़ रुपए का फंड चाहते हैं तो 22 साल की उम्र से हर महीने कम से कम 14000 रुपए की SIP करनी होगी। इस तरह 19 साल में आपके द्वारा इन्वेस्ट की कई कुल रकम 31,92,000 रुपए होगी। अब इस पर आपको 12% एनुअल एवरेज रिटर्न भी मिलता है तो 40 साल की उम्र पूरी होने तक आपको 81,46,636 रुपए रिटर्न मिलेगा। इस तरह फाइनली आपके पास 1,13,38,636 रुपए का फंड तैयार हो जाएगा।

हर महीने 20,000 की SIP कितने साल में बनाएगी करोड़पति

अगर आप 22 साल की उम्र से हर महीने 20,000 रुपए की एसआईपी करते हैं तो 16 साल बाद ही आपके पास 1 करोड़ का फंड इकट्ठा हो जाएगा। 20 हजार महीने की SIP से आप 16 साल में कुल 38.40 लाख रुपए का निवेश करेंगे। इस पर 12 प्रतिशत का एवरेज रिटर्न भी मान लेते हैं तो 37 साल की उम्र में आपको 70.76 लाख रुपए रिटर्न मिलेगा। इस तरह आपके पास कुल 1.09 करोड़ रुपए का फंड होगा।