- Home
- Business
- Money News
- Gold vs Silver: सोने से आगे निकली चांदी, जानें सालभर में गोल्ड से कितने गुना बढ़ी कीमत
Gold vs Silver: सोने से आगे निकली चांदी, जानें सालभर में गोल्ड से कितने गुना बढ़ी कीमत
Gold vs Silver Rate Today: 2025 में हर कोई सोने के भाव चेक करता रहा और चांदी ने आसमान छू लिया। पिछले एक साल के दौरान सोना-चांदी की कीमतों में बेतहाशा तेजी देखी गई है, लेकिन चांदी फिर भी बाजी मार ले गई है। जानते हैं इस साल कितनी बढ़ीं कीमतें।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 26 दिसंबर को चांदी 2,28,107 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। 31 दिसंबर 2024 को चांदी का भाव 86,017 रुपए था।
यानी पिछले 12 महीनों में चांदी के दाम 1,42,090 रुपए प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं। इस हिसाब से देखें तो 2025 में चांदी की कीमत करीब 165% उछली है।
वहीं, सोने की बात करें तो 26 दिसंबर को गोल्ड 1,37,956 रुपए प्रति 10 ग्राम के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया। 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट वाले शुद्ध सोने का भाव 76,162 रुपए था।
मतलब पिछले 12 महीनों के दौरान सोना 61,794 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है। यानी 2025 में सोने की कीमत में करीब 81% की तेजी आई है।
बता दें कि 2004 में चांदी 10 हजार रुपए प्रति किलो थी। इसके बाद 2008 में 20 हजार, 2011 में 50 हजार, 2020 में 60 हजार, 2023 में 70 हजार, 2024 में 90 हजार और 2025 में दो लाख रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई।

