Hindi

चांदी ₹2.32 लाख पार: जानिए कम पैसे में खरीदने के 7 स्मार्ट तरीके

Hindi

डिजिटल सिल्वर: मोबाइल से ही खरीदें चांदी

आजकल कई भरोसेमंद ऐप्स पर डिजिटल सिल्वर उपलब्ध है, जहां आप 100-200 रुपए से भी चांदी खरीद सकते हैं। इसमें आपकी चांदी सुरक्षित वॉलेट में स्टोर रहती है। जरूरत पड़ने पर बेच सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर ETF: शेयर बाजार के जरिए निवेश

अगर आपके पास डीमैट अकाउंट है, तो सिल्वर ETF अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह चांदी की कीमत के हिसाब से चलता है और शेयर की यूनिट की तरह खरीदा-बेचा जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर म्यूचुअल फंड: SIP से भी मुनाफा

कुछ म्यूचुअल फंड ऐसे भी हैं जो सिल्वर ETF में निवेश करते हैं।आप इसमें SIP से हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा लगा सकते हैं। इसमें एक साथ बड़ा पैसा नहीं लगाना पड़ता, अच्छा रिटर्न मिलता है।

Image credits: gemini
Hindi

छोटे वजन के चांदी के सिक्के खरीदें

अगर आप फिजिकल चांदी पसंद करते हैं, तो 5 ग्राम, 10 ग्राम या 20 ग्राम के सिल्वर कॉइन खरीदना बेहतर विकल्प है। इससे बजट कंट्रोल में रहता है और जरूरत पर आसानी से बेच सकते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

चांदी के बर्तन: निवेश और इस्तेमाल कर सकते हैं

छोटे चांदी के चम्मच, कटोरी-गिलास भी एक तरह का निवेश ही होते हैं। खासतौर पर त्योहारों पर इन्हें खरीदा जाता है। इसे आप घर में इस्तेमाल भी कर सकते हैं और भाव बढ़ने पर कीमत भी बढ़ती है

Image credits: gemini
Hindi

ज्वैलरी की बजाय निवेश वाली चांदी खरीदें

अगर निवेश के लिए चांदी ले रहें, तो भारी डिजाइन वाली ज्वैलरी से बच सकते हैं। इसमें मेकिंग चार्ज ज्यादा होता है, जिससे मुनाफा कम हो जाता है। इसमें सिक्के, बिस्किट ले सकते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

एक साथ नहीं, किस्तों में खरीदें चांदी

अगर चांदी के दाम ज्यादा लग रहे हैं, तो हर महीने थोड़ा-थोड़ा खरीदना समझदारी हो सकता है। इससे औसत कीमत बैलेंस रहती है और रिस्क कम होता है। इससे प्राइस फ्लक्चुएशन का असर कम होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

डिस्क्लेमर

यह जानकारी सिर्फ शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। इसे निवेश की सलाह न मानें। कीमतें बाजार के अनुसार बदलती रहती हैं। चांदी में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Gold Silver: 10 दिनों में चांदी ₹37,500 महंगी, सोने में भी रिकॉर्ड तेजी

Top Gainers Today: सुबह-सुबह रॉकेट बन गए ये 10 शेयर

Stock Market Today: आज इन 8 शेयरों में दिख सकता है जबरदस्त एक्शन

1 जनवरी 2026 से बदल रहे हैं 10 बड़े नियम, सैलरी से राशन तक पर सीधा असर