सोना गिरवी रखने से पहले जान लें ये 7 बातें वरना हो सकता है बड़ा घाटा
Sona Girvi Important Points: सोना ₹1 लाख पार पहुंच गया है। अब इसकी खरीदारी से पहले सौ बार सोचना पड़ रहा है। ऐसे में अगर अचानक से पैसों की जरूरत आ जाए और सोना गिरवी रखने यानी गोल्ड लोन (Gold Loan) लेने का प्लान बना रहे तो 7 बातों का ध्यान जरूर रखें..
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. लोन देने वाला भरोसेमंद होना चाहिए
सोना गिरवी रखने यानी गोल्ड लोन लेने से पहले यह पक्का कर लें कि आप बैंक या RBI अप्रूव्ड NBFC (Non-Banking Finance Company) से ही लोन ले रहे हैं। लोकल ज्वेलर्स या संदिग्ध कंपनियों के चक्कर में पड़ना रिस्की हो सकता है।
2. इंटरेस्ट रेट की अच्छे से तुलना करें
हर लोन कंपनी या बैंक गोल्ड लोन पर अलग-अलग ब्याज दर (Interest Rate) लेते हैं। कुछ 7% से शुरू करते हैं तो कुछ 15% तक भी ले सकते हैं। बिना कंपेयर किए लोन लेना मतलब एक्स्ट्रा बोझ उठाना है। इसलिए कई जगह अच्छी तरह तुलना करने के बाद ही आगे बढ़ें।
3. प्रोसेसिंग फीस और छिपे चार्जेस जान लें
कई बार गोल्ड लोन के लिए लो इंटरेस्ट दिखा कर पीछे से भारी प्रोसेसिंग फीस, सर्विस चार्ज और डोर्स्टेप फीस वसूली जाती है। इनकी डिटेल्स पहले ही क्लियर कर लें। ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न आए और आप पर कर्ज का ज्यादा बोझ न बढ़े।
4. लोन टू वैल्यू (LTV) समझें
LTV का मतलब होता है कि आपको आपके सोने के कुल वैल्यू पर कितना प्रतिशत लोन मिलेगा। रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार, मैक्सिमम 75% तक ही लोन मिल सकता है। जैसे अगर आप अगर आपके गहनों की कीमत 1 लाख रुपए है, तो 75,000 रुपए तक ही लोन मिलेगा।
5. लोन चुकाने की टाइम लिमिट जरूर जान लें
गोल्ड लोन (Gold Loan) का समय आमतौर पर 6 से 24 महीने तक होता है। समय पर रीपेमेंट न करने पर आपका सोना नीलाम हो सकता है, इसलिए लोन चुकाने की डेडलाइन और EMI ऑप्शन समझ कर ही आगे बढ़ें।
6. आपका सोना सेफ जगह रखा जाता है या नहीं
आपका सोना बैंक या कंपनी के हाई-सिक्योरिटी वॉल्ट में रखा जाएगा या नहीं, गोल्ड लोन लेने से पहले इसकी पूरी जांच कर लें। आप बैंक या NBFC से अपने सोने की कस्टडी का फुल ट्रैक रिकॉर्ड भी मांग सकते हैं।
7. डॉक्यूमेंट्स चेक और लोन एग्रीमेंट ध्यान से पढ़ें
कई बार लोग बिना पढ़े ही फॉर्म साइन कर देते हैं। इसलिए Loan Agreement को ध्यान से पढ़ें, उसमें लोन की राशि, ब्याज दर, लोन पेमेंट का नियम और नॉन-पेमेंट कंडीशंस क्या हैं, सभी क्लिय होना चाहिए। इससे आपको फ्यूचर में किसी तरह की परेशानी नहीं आती है।