11 गुना दौलत डुबोई , इस शेयर में कहीं आपने तो नहीं लगा दी गाढ़ी कमाई!
Gensol Engineering Stock Crisis: 16 अप्रैल को जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर 5% गिरावट के साथ 123.65 रुपए पर आ गया। 2025 में अब तक यानी साढ़े 3 महीने में ही स्टॉक 85% तक टूट चुका है। वहीं, अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल से स्टॉक 11 गुना तक नीचे आ चुका है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
1 झटके में 5% टूटा Gensol Engineering का शेयर
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने और लीज पर देने वाली कंपनी Gensol Engineering के शेयर में बुधवार 12 अप्रैल को भारी बिकवाली देखने को मिली। स्टॉक 5% टूटकर 123 रुपए पर क्लोज हुआ।
SEBI की जांच में कंपनी के खिलाफ मिले कई बड़े सबूत
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर प्राइस में हेराफेरी और फंड डायवर्जन के आरोपों के बाद SEBI ने जून 2024 में जांच शुरू की। इसमें पाया गया कि प्रमोटर्स ने पर्सनल यूज के लिए फंड का डायवर्जन किया।
EV खरीद के लिए 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का हेरफेर
जेनसोल इंजीनियरिंग पर आरोप है कि उसने EV खरीद के लिए 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम हेरफेर कर डायवर्ट की। सेबी ने कंपनी के प्रमोटर्स अनमोल-पुनीत जग्गी को सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है।
प्रमोटर्स ने कंपनी को समझ लिया बपौती
सेबी का कहना है कि प्रमोटर्स ने इस कंपनी को अपनी बपौती समझ लिया और काफी पैसा गलत तरीके से पर्सनल कामों में खर्च किया गया, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
SEBI ने दिया स्टॉक स्प्लिट रोकने का आदेश
SEBI ने Gensol Engineering के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उसके स्टॉक स्प्लिट को रोकने का आदेश दिया है। साथ ही कंपनी और उसके सहयोगियों का फॉरेंसिक ऑडिट करने को भी कहा है।
कंपनी के खिलाफ दूसरी एजेंसियां भी शुरू कर सकती हैं जांच
माना जा रहा है कि सेबी की जांच के बाद अब Gensol Engineering के खिलाफ दूसरी एजेंसियां भी जांच शुरू कर सकती हैं। इसके चलते शेयरों में आगे भी भारी गिरावट आ सकती है।
1377 रुपए से 123 रुपए पर पहुंचा शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1125.75 का है। वहीं ऑलटाइम हाई 1377.10 रुपए है। फिलहाल स्टॉक टूटकर 123 रुपए पर पहुंच गया है।
कंपनी के मार्केट कैप में भी भारी गिरावट
इसके साथ ही कंपनी के मार्केट कैप में भी भारी गिरावट देखी गई और ये घटकर 469 करोड़ रुपए रह गया है। इस स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपए है।