IREDA में पैसा बरस रहा है! लेकिन कब तक? Expert की सुनो
IREDA Stock Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंस (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस दौरान कंपनी कंपनी को 502 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। इसके चलते कंपनी का शेयर बुधवार को 5% तक उछल गया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
49% बढ़ा IREDA का मुनाफा
IREDA ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 49% बढ़कर 502 करोड़ रुपए रहा।
IREDA के स्टॉक में 5% से ज्यादा की तेजी
इस खबर के बाद बुधवार 16 अप्रैल को IREDA के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है। दोपहर 12 बजे तक स्टॉक 176 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।
3 कारोबारी सत्र से उछल रहा IREDA का शेयर
इससे पहले मंगलवार को IREDA का शेयर 166.98 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। बता दें कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों से इरेडा के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है।
5-20-50 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर चल रहा Stock
पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में इरेडा के स्टॉक ने करीब 15 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। स्टॉक अपने 5-दिन, 20-दिन और 50-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।
IREDA के स्टॉक पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि IREDA के शेयर को 160 से 165 रुपए के बीच मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। इस लेवल से ऊपर निकलने के बाद इसमें खरीदारी लौटेगी।
किस लेवल तक पहुंच सकता है IREDA का शेयर
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इरेडा का स्टॉक अगर 177 रुपए का लेवल क्रॉस करते हैं, तो ऊपर के लेवल पर ये 185 का टारगेट शॉर्टटर्म में अचीव कर सकते हैं।
चौथी तिमाही में कितना रहा IREDA का रेवेन्यू
चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1905.06 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर देखें तो इसमें 36.93% का इजाफा हुआ। 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी ने 1391.26 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था।
महीनेभर में 25% उछला IREDA का स्टॉक
IREDA का स्टॉक पिछले एक महीने में 25% से ज्यादा उछला है। वहीं बीते 5 दिनों में इसमें 12.63% की तेजी आ चुकी है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 47,439 करोड़ रुपए है।