छोड़िए ट्रेन-वेन का चक्कर, फ्लाइट से जाएं घर...वो भी 3rd AC के खर्च में
Holi Offers : फ्लाइट का सफर अब सिर्फ 3rd AC के खर्च में...जी हां, अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, ट्रेन की बजाय प्लेन से जाना चाहते हैं तो सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं। डोमेस्टिक एयरलाइन इंडिगो होली स्पेशल डिस्काउंट के तहत शानदार ऑफर आई है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
होली पर सस्ते में फ्लाइट टिकट का ऑफर
होली फेस्टिवल पर इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। देश की सबसे बड़ी डोमेस्टिक एयरलाइन इंडिगो ने होली स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के तहत सस्ते में देश और दुनिया में सफर कर सकते हैं।
IndiGo Holi Getaway Offer
इंडिगो ने 'होली गेटअवे सेल' की शुरुआत की है। जिसमें सस्ते में फ्लाइट बुकिंग कर सकते हैं। यह सेल 10 मार्च से शुरू हो गई है और 12 मार्च तक चलेगी। इसमें 17 मार्च 2025 से 21 सितंबर 2025 तक के सफर के लिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
इंडिगो फ्लाइट टिकट का किराया
इंडिगो ने 'होली गेटअवे सेल' में एक तरफ के टिकट का खर्च 1,199 रुपए आएगा। वहीं, इंटरनेशनल टूर के लिए टिकट 4,199 रुपए से शुरू होता है। इसके अलावा इंडिगो इन ऐड-ऑन पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। डोमेस्टिक-इंटरनेशनल टिकट के लिए प्रीपेड एक्स्ट्रा सामान 15 किग्रा, 20 किग्रा, 30 किग्रा पर 20% तक छूट दे रहा है।
IndiGo Flight में पसंदीदा सीट का चार्ज
अगर आप इंडिगों के इस ऑफर के तहत पसंद की सीट बुक करना चाहते हैं तो 35 परसेंट की छूट मिल रही है। वहीं, खाने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इमरजेंसी XL सीट की कीमत देश में 599 रुपए और इंटरनेशनल में 699 रुपए से शुरू होती है। फास्ट फॉरवर्ड पर 50% तक की छूट 6E प्राइम और 6E सीट एंड ईट पर 30% तक का डिस्काउंट है।
इंडिगो वेबसाइट और ऐप पर 5% की छूट
इन सभी के अलावा इंडिगो वेबसाइट या इंडिगो मोबाइल ऐप से की गई फ्लाइट बुकिंग पर 5 परसेंट का डिस्काउंट पा सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये ऑफर आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है।