- Home
- Business
- Money News
- होली पर जाना है गांव, नहीं मिला कंफर्म ट्रेन टिकट? तत्काल बुकिंग के लिए ट्राई करें 3 ट्रिक्स
होली पर जाना है गांव, नहीं मिला कंफर्म ट्रेन टिकट? तत्काल बुकिंग के लिए ट्राई करें 3 ट्रिक्स
Confirmed Train Ticket Tricks : होली पर अपने गांव से दूर जॉब या पढ़ाई कर रहा हर कोई घर जाना चाहते है लेकिन ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। तत्काल बुकिंग भी तुरंत फुल हो जाती है। ऐसे में 3 ट्रिक तत्काल टिकट कंफर्म करवा सकती है। जानें तरीका...
- FB
- TW
- Linkdin
)
होली पर ट्रेन का टिकट
14 फरवरी को रंगों का त्योहार मनाने हर कोई अपने घर जाना चाहता है। होली (Holi 2025) पर घर जाने के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसके बावजूद भी होली पर भीड़ काफी ज्यादा है। पैसेंजर की तादात अच्छी-खासी है। जिससे कंफर्म टिकट को लेकर मारामरी मची है।
ट्रेन का तत्काल टिकट
होली पर घर जाने के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग भी आसानी से नहीं हो पा रही है। IRCTC का ऐप खोलते ही बुकिंग फुल हो जाती है और टिकट नहीं हो पाता है। ऐसे में कुछ ट्रिक्स से तत्काल टिकट बुक करना आसान हो सकता है।
होली पर तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने की ट्रिक नंबर 1
ट्रेन में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए सबसे पहले IRCTC ऐप डाउनलोड करके लॉग इन कर लें। अपने सफर की हर छोटी-बड़ी डिटेल्स जैसे नाम, उम्र, बर्थ और कोच प्रिफरेंस पहले से ही सेव कर लें। इससे टिकट बुक करते समय काफी जल्दी प्रॉसेस होगा और टाइम भी बचेगा।
होली पर तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने की ट्रिक नंबर 2
अगर होली पर आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ घर जा रहे हैं तो ट्रेन का तत्काल टिकट बुक करने से पहले सभी साथी पैसेंजर्स की एक लिस्ट बना लें। उनके नाम, उम्र, कोच-बर्थ शामिल करें। इस लिस्ट को आप IRCTC अकाउंट के 'My Profile' सेक्शन में बनाएं।
होली पर तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने की ट्रिक नंबर 3
ट्रेन की तत्काल बुकिंग के लिए पेमेंट का मोड UPI या IRCTC e-Wallet की यूज करें, क्योंकि इससे इंटरनेट बैंकिंग से भी तेजी से पेमेंट हो जाता है। अपने आईआरसीटीसी e-Wallet में नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से टिकट बुक करने से पहले से ही पैसे जोड़ लें, जिससे टिकट बुकिंग के समय कम टाइम लगेगा और आप जल्दी से टिकट बुक कर लें। इन प्रॉसेस से तत्काल बुकिंग काफी आसान हो जाती है और टिकट मिलने का चांस भी बढ़ सकता है।