फेविकोल जैसी पकड़…ये स्टॉक चिपका तो डबल कर देगा पैसा!
Best Stock to Buy : शेयर बाजार (Share Market) जबरदस्त तेजी के बीच एक कंपनी ने सबका ध्यान खींचा है। इसका नाम है Pidilite Industries Ltd..कंपनी फेविकोल बनाती है। इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं और धमाकेदार टारगेट प्राइस दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Pidilite Industries Share Price
सोमवार, 12 मई को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल है। इस बीच फेविकोल बनाने वाली कंपनी पिडिलाइट का शेयर भी धूम मचा रहा है। दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 3.29% की तेजी के साथ 3,078 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश हैं।
Pidilite Industries Share: क्यों उड़ रहा है ये स्टॉक
पिछली तिमाही में पिडिलाइट ने डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ दिखाई, जबकि बाकी FMCG और कंजम्प्शन कंपनियां स्टैग्नेशन से जूझ रही थीं। कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन सुधरे क्योंकि कच्चे माल की कीमतें गिरीं और ऑपरेशनल खर्चे पर बेहतर कंट्रोल किया गया। इतना ही नहीं, कंपनी की गांवों में पहुंच भी तेजी से बढ़ी है। FY25 में पिडिलाइट ने 16,500 गांवों तक अपनी पकड़ बनाई। ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर भी फोकस बढ़ा है।
पिडिलाइट लिमिटेड: अब पेंट और इलेक्ट्रॉनिक एडहेसिव में तैयारी
Pidilite अब सिर्फ ग्लू कंपनी नहीं रह गई है। इसकी Haisha Paints यूनिट दक्षिण भारत में 5 राज्यों में फैल चुकी है और तेजी से विस्तार कर रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक एडहेसिव जैसे टेक-ड्रिवन प्रोडक्ट्स में भी कंपनी नए मौके तलाश रही है। B2B सेगमेंट, खासकर कंस्ट्रक्शन से जुड़ी डिमांड, अगले 2–3 सालों में 10–15% ग्रोथ दिखा सकती है। यानी कंपनी का फोकस अब सिर्फ रिटेल कस्टमर से आगे बढ़कर प्रोफेशनल और इंडस्ट्रियल सेगमेंट्स की ओर भी है।
Pidilite Industries Share Price Target
ब्रोकरेज हाउसेस इस शेयर पर बुलिश हैं। ब्रोकरेज फर्म UBS ने शेयर पर Neutral रेटिंग देते हुए 5,900 रुपए का टारगेट दिया है। इस तरह हर शेयर पर 2,800 रुपए से ज्यादा का मुनाफा हो सकता है। Goldman Sachs ने BUY कॉल बरकरार रखा है लेकिन टारगेट थोड़ा घटाकर 3,475 रुपए कर दिया है।
पिडिलाइट कंपनी का फ्यूचर
Pidilite फेविकोल जैसे प्रोडक्ट्स बनाने के अलावा Glue से लेकर Paint और Electronics तक कंपनी का विस्तार कर रही है। कंपनी की पहुंच शहर-शहर और गांव-गांव है, जो आने वाले समय में इसे मल्टी-सेगमेंट ग्रोथ वाली कंपनी बना सकता है।
डिस्क्लेमर : किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।