बिना YouTube चैनल बनाए Shorts से पैसे कमाएं! जानें सॉलिड ट्रिक्स
Earn Money From Short Videos : अगर आप भी रील्स या शॉर्ट्स बनाने का शौक रखते हैं, लेकिन YouTube चैनल शुरू करने में झिझक रहें, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। अब बिना चैनल बनाए भी आप अपने वीडियो से बढ़िया कमाई कर सकते हैं, वो भी कई तरीके से। जानिए कैसे
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Content Marketplaces है बड़े काम का
अब मार्केट में कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म्स आ चुके हैं, जिन पर आप अपने Shorts या रील्स अपलोड कर सकते हैं। उनसे ब्रांड्स, इनफ्लुएंसर या कंपनियां आपके कंटेंट खरीद सकती हैं या यूज कर सकती हैं। इसके बदले आपको डायरेक्ट पेमेंट या रेवेन्यू शेयर मिलता है।
कौन से प्लेटफॉर्म्स हैं हेल्पफुल
एक-दो नहीं कई ऐसे प्लेटफॉर्म्स हैं जो आपकी हेल्प कर सकते हैं। इनमें Snapy.ai भी शामिल है, जो एक AI बेस्ड प्लेटफॉर्म है, जहां आप ऑटोमेटेड टूल्स से वीडियो बना सकते हैं और यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। व्यूज के आधार पर आपको पैसे मिलते हैं। इसके अलावा Pearpop पर भी बड़े क्रिएटर्स आपके बनाए वीडियो को यूज करते हैं, बदले में आपको पेमेंट मिलता है।
कैसे होती है कमाई
हर वीडियो के व्यूज़ या एंगेजमेंट के हिसाब से पेमेंट तय होता है। कुछ प्लेटफॉर्म्स वीडियो को सीधा बेचने का ऑप्शन भी देते हैं, जैसे 5 डॉलर से लेकर 100 डॉलर तक एक वीडियो के मिल सकते हैं। कुछ टॉप क्रिएटर्स बिना चैनल चलाए ही हर महीने 500 से 1000 डॉलर तक कमा भी रहे हैं।
शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए
एक बढ़िया स्मार्टफोन, क्रिएटिव सोच, वीडियो एडिटिंग के लिए Canva या CapCut जैसे फ्री टूल्स, ट्रेंड में चलने वाली चीजों की थोड़ी रिसर्च..जिससे आपकी वीडियो ज्यादा व्यूज ला सके। इससे आप अच्छे रील्स बना सकते हैं।
बिना चैनल, मल्टीपल इनकम बना सकते हैं
आप एक ही वीडियो को कई जगह यूज कर सकते हैं, जैसे Instagram Reels, Facebook Reels और Pinterest Idea Pins जैसे कंटेंट प्लेटफॉर्म्स। हर प्लेटफॉर्म से अलग-अलग इनकम होती है।
क्या करें, क्या नहीं
कभी भी किसी का कॉन्टेंट कॉपी करने से बचें। वीडियो की क्वॉलिटी, थंबनेल और कैप्शन पर फोकस करें। हर प्लेटफॉर्म की पॉलिसी जरूर पढ़ लें, ताकि आगे चलकर किसी तरह की कोई दिक्कत न आए।