सार

डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर का IPO 29 जनवरी से खुलेगा। ओपन होने से पहले ही ग्रे मार्केट में  ₹32 के प्रीमियम पर। इश्यू का प्राइस बैंड ₹382-₹402 के बीच है। इस इश्यू के जरिये कंपनी  3027 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। 

बिजनेस डेस्क। डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड का आईपीओ 29 जनवरी से ओपन होगा। निवेशक इसमें 31 जनवरी, 2025 तक पैसा लगा सकेंगे। हालांकि, ये इश्यू खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। करीब 3027 करोड़ के इस आईपीओ के तहत कंपनी कुल 7,53,04,970 करोड़ शेयर जारी करेगी, जिसमें 300 करोड़ कीमत के फ्रेश शेयर होंगे, जबकि 2727.26 करोड़ मूल्य के शेयर कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।

कितना है प्राइस बैंड

डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 382 से 402 रुपए के बीच है। वहीं, लॉट साइज 35 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट के लिए 14070 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं, अधिकतम 14 लॉट यानी 490 शेयरों के लिए 1,96,980 रुपए की बोली लगानी होगी। QIB कैटेगरी के लिए इश्यू का 50% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत, जबकि NII कैटेगरी के लिए 35% हिस्सा रिजर्व रखा गया है।

हवा से बातें करेगा बैंकिंग शेयर! रखता है करोड़पति बनाने का दम

अभी से हर शेयर पर 32 रुपए का प्रॉफिट!

डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड का शेयर खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। Investorgain के मुताबिक, 26 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे तक इसका स्टॉक 7.96 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से इसका शेयर अपर प्राइस बैंड 402 से 32 रुपए ऊपर लिस्ट हो सकता है।

2010 में बनी अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड

अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड की स्थापना 2010 में हुई थी। ये कंपनी रिफ्रैक्टिव और आईकेयर सर्विसेज प्रोवाइड कराती है। इसके अलावा कंपनी चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस और आईकेयर से जुड़े प्रोडक्ट्स भी सेल करती है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारत में कुल आईकेयर सर्विस चेन मार्केट में इसकी हिस्सेदारी लगभग 25% थी।

ये भी देखें : 

शेयर कहें या जादू! 5 रुपए वाले स्टॉक ने पांच साल में दे डाला 142 गुना रिटर्न

शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले