सार

वॉरेन बफे ने अपने बेटे हॉवी को बर्कशायर हैथवे की कमान सौंपी है। कंपनी का शेयर दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक है, जिसकी कीमत ₹5.6 करोड़ से ज्यादा है। ये भारत के सबसे महंगे शेयर से 498 गुना बड़ा है।

World Most Expensive Stock: दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर लोगों में शुमार बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन वॉरेन बफे ने अपना उत्तराधिकारी आखिरकार ढूंढ लिया है। उन्होंने अपने दूसरे नंबर के बेटे हार्वर्ड बफे उर्फ हॉवी को 82 लाख करोड़ के एम्पायर की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि उनकी कंपनी Birkshire Hathway का शेयर दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक है। इस कंपनी के शेयर की कीमत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिसके पास एक शेयर है, वो भी करोड़पति है।

कितनी है दुनिया के सबसे महंगे शेयर की कीमत

सोमवार 13 जनवरी को बर्कशायर हैथवे का शेयर 2.2 प्रतिशत यानी 14924.99 डॉलर की गिरावट के साथ 663000.01 के लेवल पर बंद हुआ। भारतीय रुपये में देखें तो इसके एक शेयर की कीमत 5.63 करोड़ रुपए बैठती है। यानी जिसके पास इसका एक शेयर भी है, वो बंदा करोड़पति से कम नहीं।

45 रुपए के शेयर ने दिया 2600 गुना रिटर्न, कहानी देश के सबसे महंगे Stock की

भारत के सबसे महंगे शेयर से 498 गुना ज्यादा

बर्कशायर हैथवे कंपनी के शेयर की कीमत भारत के सबसे महंगे शेयर मद्रास रबर फैक्टरी (MRF) से करीब 498 गुना ज्यादा है। 13 जनवरी को एमआरएफ के एक शेयर की कीमत 1.13 लाख रुपए है। वहीं, वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे के एक स्टॉक की कीमत 5.63 करोड़ से ज्यादा है।

क्या आप जानते हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे शेयर कौन?

दुनिया के सबसे महंगे स्टॉक्स की बात करें तो बर्कशायर हैथवे के बाद दूसरे नंबर पर Lindt & Sprungli 1,23,800 डॉलर यानी 1.05 करोड़, तीसरे नंबर NVR 8099 डॉलर यानी 6.88 लाख रुपए, चौथे नंबर पर Seaboard Corporation 4650 डॉलर यानी 3.95 लाख रुपए और पांचवे नंबर पर Amazon है, जिसके एक शेयर की कीमत 3515 डॉलर यानी 2.98 लाख रुपए है।

ये भी देखें 

नौकरी बदल रहे हैं? PF का ये काम भूल गए तो पड़ेगा पछताना!

शेयर नहीं, नोटों का झाड़! 25 पैसे वाले इस शेयर से कर बैठेंगे इश्क