DLF Share Price Target: कहां तक जाएगा शेयर, जानें Entry करें या Exit
DLF Share Price Target : मंगलवार, 20 मई को शेयर बाजार का मूड सुधरा-सुधरा सा नजर आ रहा है। शुरुआती बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी है। इस बीच रियल एस्टेट दिग्गज DLF का शेयर धूम मचा रहा है। इसमें 5% से ज्यादा का उछाल आया है। जानें टारगेट प्राइस...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कमाई का नया रिकॉर्ड, मुनाफा हुआ बूस्ट
DLF का मुनाफा मार्च तिमाही में 39% बढ़कर ₹1,282 करोड़ पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹920 करोड़ के आसपास था। सिर्फ मुनाफा ही नहीं, कंपनी की कुल आमदनी में भी जबरदस्त 45% का इजाफा हुआ और यह ₹3,348 करोड़ पर पहुंच गई। ऑपरेशन से हुई कमाई 47% उछलकर ₹3,127 करोड़ रही। ग्रॉस मार्जिन जरूर थोड़ा घटकर 31.3% पर आ गया, जो पहले 35.4% था। पूरे साल की बात करें तो कंपनी ने ₹4,366 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि पिछले साल यह ₹2,724 करोड़ था।
The Dahlias ने कमाई के खोले दरवाजे
DLF के प्रीमियम प्रोजेक्ट The Dahlias की बुकिंग FY25 में ₹13,744 करोड़ तक पहुंच गई। कंपनी ने सालभर में ₹5,302 करोड़ का नेट कैश सरप्लस तैयार किया और साल के अंत तक उसके पास ₹6,848 करोड़ की मजबूत कैश स्थिति रही।
शेयरहोल्डर्स को तोहफा- डिविडेंड भी मिला
कंपनी के शानदार नतीजों के साथ एक और खुशखबरी दी है। DLF ने ₹6 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। यह डिविडेंड ₹2 के फेस वैल्यू पर दिया जाएगा, यानी निवेशकों को डबल फायदा मिला है, प्रॉफिट भी और रिटर्न भी।
क्या ₹1000 के पार जाएगा DLF Share
बड़े-बड़े ब्रोकरेज फर्म DLF शेयर को लेकर बुलिश दिख रहे हैं। कुल 24 एनालिस्ट में से 21 ने इस स्टॉक पर BUY की रेटिंग दी है। इनमें से 8 एक्सपर्ट्स का मानना है कि DLF का शेयर ₹1000 के पार भी जा सकता है। हालांकि, Morgan Stanley ने स्टॉक पर Overweight रेटिंग देते हुए ₹910 का टारगेट दिया है। उनका कहना है कि FY25 में कंपनी की प्री-सेल्स ₹21,200 करोड़ तक पहुंची, जो पिछले साल से 44% ज्यादा है। वहीं, Nomura ने थोड़ा सावधानी बरतते हुए स्टॉक पर Neutral रेटिंग दी है और इसका टारगेट ₹700 बताया है।
DLF Share Target Price
एक्सिस कैपिटल- 1,060 रुपए
यस रिसर्च- 1,054 रुपए
इलारा कैपिटल- 1,050 रुपए
नुवामा- 1,040 रुपए
कोटक सिक्योरिटी- 1,020 रुपए
जेफरीज- 1000 रुपए
ICICI डायरेक्ट- 1,000 रुपए
जेएम फाइनेंशियल- 1,000 रुपए
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।