सार

डेंटा वाटर एंड इन्फ्रा सॉल्यूशंस के शेयर ने बुधवार को धमाकेदार एंट्री की। लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक ने अब तक निवेशकों को ₹47 प्रति शेयर का मुनाफा कमाकर दिया है। 

बिजनेस डेस्क। डेंटा वॉटर एंड इन्फ्रा सॉल्यूशंस का शेयर बुधवार 29 जनवरी को मार्केट में लिस्ट हुआ। शेयर अपने अपर प्राइस बैंड 294 रुपए के मुकाबले NSE पर 325 पर खुला। कुछ ही देर में स्टॉक 16 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 341.25 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। फिलहाल शेयर पर अपर सर्किट लग चुका है।

हर 1 शेयर पर 47 रुपए का मुनाफा

डेंटा वॉटर एंड इन्फ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ 22 से 24 जनवरी के बीच ओपन हुआ था। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 279 से 294 रुपए के बीच रखा था। लिस्टिंग के दौरान इसने निवेशकों को हर शेयर पर 47 रुपए का मुनाफा दिया है। अगर किसी इन्वेस्टर को इसका 50 शेयरों का एक लॉट भी मिला होगा तो उसे 2350 रुपए का मुनाफा हो चुका है।

220.50 करोड़ इश्यू साइज

Denta Water के आईपीओ का साइज 220.50 करोड़ रुपए है। कंपनी ने इतने मूल्य के 75,00,000 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए हैं। इस इश्यू में कंपनी ने एक भी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत नहीं बेचा है। शेयरों का अलॉटमेंट 27 जनवरी को हुआ। इश्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था। वहीं, 15 प्रतिशत NII कैटेगरी और 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित था। IPO के तहत 66.15 करोड़ रुपए एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए गए थे।

Union Budget 2025 Preparation: पर्दे के पीछे कौन, जो तैयार करते हैं देश का बजट

क्या करती है कंपनी?

Denta Water कंपनी 2016 में इनकॉर्पोरेट हुई। ये कंपनी वॉटर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी चीजों का समाधान उपलब्ध कराती है। ये कंपनी वॉटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की डिजाइनिंग, इंस्टॉलिंग और कमीशनिंग से जुड़ा काम करती है। कंपनी को रिसाइकिल किए गए पानी के जरिए ग्राउंडवॉटर रिचार्ज प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता हासिल है। कंपनी ने बयारपुरा, हिरेमगलुरु एलआईएस और केसी वैली जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट्स को एग्जीक्यूट किया है। कंपनी बेंगलुरु के अपशिष्ट जल प्रबंधन में योगदान देने के साथ ही सरकार के जल जीवन मिशन को सपोर्ट कर रही है। कंपनी के प्रमोटर सौभाग्यम्मा, सुजीत टीआर, सी मृत्युंजय स्वामी और हेमा एचएम हैं।

ये भी देखें : 

80 पैसे वाले शेयर का कमाल! 5 लाख लगाने वाले भी चंद साल में बन गए करोड़पति

क्या बजट 2025 में मिलेगी 15 लाख तक की टैक्स छूट? जानें क्या है सरकार का प्लान