सिर्फ 1 डिफेंस स्टॉक…और बन जाओगे मालामाल? कमाई का धांसू मौका
Defence Stock to Buy : 9 मई को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट जरूर आई, लेकिन डिफेंस सेक्टर के शेयरों ने जबरदस्त बम फोड़ा। भारत-पाक तनाव के बीच निवेशकों ने डिफेंस कंपनियों पर पैसा लगाया। ब्रोकरेज फर्म एक शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए BUY करने की सलाह दी है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
भारत-पाक टेंशन: डिफेंस स्टॉक्स में बूम
शुक्रवार को ड्रोन बनाने वाली कंपनी IdeaForge Technology के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। 19.46% की सीधी छलांग इस शेयर ने लगाया। इसके अलावा Premier Explosives Share में 18.77%, Apollo Micro Systems Share में 13% की तेजी आई।
PSU Defence Stocks
रिटर्न देने में सरकारी दिग्गज डिफेंस स्टॉक्स भी पीछे नहीं हैं। BEL (Bharat Electronics) के शेयर 5% और HAL (Hindustan Aeronautics) के शेयर 3.60% तक चढ़े हैं। ये दोनों कंपनियां भारत की डिफेंस ताकत की रीढ़ हैं और इसका असर स्टॉक्स में साफ दिखा। इसके अलावा एक डिफेंस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। शॉर्ट टर्म के लिए दांव लगाने की सलाह दी है।
Data Patterns Share
डाटा पैटर्न शेयर में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार, 9 मई को शेयर 4.35% उछलकर 2,298 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने इस शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है।
Data Patterns Share Price Target
HDFC Securities ने Data Patterns के शेयर के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 2,430 रुपए दिया है। इस पर 2,170 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। ब्रोकरेज का कहना है कि मामूली गिरावट के बाद शेयर अब Upside Bounce दिखा रहा है। चार्ट पर पॉजिटिव कैंडलस्टिक बना है, मतलब तेजी बरकरार रह सकती है। लॉन्ग टर्म के लिए भी स्टॉक बुलिश जोन में नजर आ रहा है।
Data Patterns Share 52 Week High/Low
डाटा पैटर्न के शेयर का 52 वीक हाई 3,654.75 रुपए है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 1,350.50 रुपए है। पिछले एक महीने में शेयर का रिटर्न 40% से ज्यादा, 2 साल में 34% और 3 साल में 219% का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।