Credit Card से कमाएं हर साल ₹10,000 से ज्यादा, ये 5 ट्रिक कोई नहीं बताता
Earn Money from Credit Cards : क्रेडिट कार्ड सिर्फ खर्च करने के लिए ही नहीं होता है, थोड़ी सी स्मार्टनेस दिखाकर आप इससे हर साल 10,000 रुपए या ज्यादा भी कमा सकते हैं, वो भी बिना किसी तामझाम। इससे बड़ी सेविंग्स भई की जा सकती हैं। जानिए 5 ट्रिक्स...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
1. कैशबैक का फुल फायदा लें
हर कार्ड पर कुछ न कुछ कैशबैक ऑफर्स चलते हैं। सिर्फ आपको उन्हें ढूंढना और इस्तेमाल करना आना चाहिए। पेट्रोल, ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज, हर जगह कैशबैक मिलता है। इसे सही तरह से यूज करें तो सालभर में 3000–4000 रुपए तक आराम से फायदा उठा सकते हैं। हर महीने क्रेडिट कार्ड की वेबसाइट पर जाकर 'ऑफर जोन' जरूर देखें।
2. EMI से पैसा नहीं, पॉइंट्स बनाएं
कई लोग क्रेडिट कार्ड यूज करने के बाद EMI के चक्कर में फंस जाते हैं, लेकिन स्मार्ट लोग EMI नहीं लेते, 'Pay in Full' करते हैं और रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाते हैं। हर 100 रुपए पर पॉइंट्स मिलते हैं। इन पॉइंट्स को Amazon, Flipkart वाउचर्स में बदलकर सालाना 2-3 हजार तक फायदा पा सकते हैं।
3. Welcome Bonus छोड़ने की गलती न करें
नया क्रेडिट कार्ड लेते समय जो जॉइनिंग बोनस (Joining Bonus) या फ्री वाउचर्स (Free Vouchers) मिलते हैं, वही 2000–5000 रुपए तक का फायदा दे सकते हैं। सही कार्ड चुनें, वेलकम गिफ्ट (Welcome Gift) का फायदा लें। कार्ड में एनुअल चार्ज न हो (No Annual Fee) और Fee Waiver मिले।
4. Bill Pay और Refer से कमाई
कई क्रेडिट कार्ड ऐप्स जैसे CRED, Paytm और Amazon Pay बिल पे करने पर रिवॉर्ड देते हैं। इसके साथ ही कार्ड कंपनियां Refer & Earn जैसे ऑफर भी देती हैं। महीने में सिर्फ दो लोगों को रेफर कर साल में 3-4 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं।
5. Anniversary और Festive Offers का फायदा उठाएं
क्रेडिट कार्ड कंपनियां साल में कई बार खास ऑफर्स देती हैं, जैसे Anniversary Gifts, Festive Discounts और Bonus Rewards...साल में 1-2 बार ये ऑफर आते हैं, जिसमें फ्री वाउचर्स, एक्स्ट्रा कैशबैक या फिर डबल पॉइंट्स मिलते हैं। खास मौके पर शॉपिंग या बिल पे करें, ताकि ऑफर का पूरा फायदा उठा सकें। अगर आप ऐसा करते हैं तो साल में 2 से 4 हजार रुपए तक बढ़ा सकते हैं। इस तरह आप 10 हजार या उससे भी ज्यादा की बचत या कमाई कर सकते हैं।