कैश मशीन बन जाएगा आपका क्रेडिट कार्ड! Hidden फीचर जो सिर्फ 5% लोग जानते हैं
Credit Card Hidden Features : क्या आप जानते हैं कि आपका क्रेडिट कार्ड पैसे बचाने और कमाने में मदद कर सकता है, वो भी बिना कोई EMI के। अब आप सोच रहे होंगे, ये कैसे हो सकता है? आइए जानते हैं कुछ खास छुपे फीचर्स जो कार्ड को कैश मशीन बना सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
1. Cashback और Rewards का सही इस्तेमाल करें
ज्यादातर लोग अपने क्रेडिट कार्ड से कैशबैक और रिवॉर्ड्स पाने के तरीके को इग्नोर कर देते हैं। लेकिन अगर आप इनका सही तरीके से इस्तेमाल करें, तो आप हर महीने अच्छे-खासे पैसे बचा सकते हैं। जितना ज्यादा आप कार्ड से खरीदारी करेंगे, उतना ज्यादा कैशबैग और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। इनको कैशबैक में कंवर्ट कर सीधे अपने अकाउंट में पैसे पा सकते हैं।
2. Auto-Pay फीचर का इस्तेमाल करें
आपके क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में एक ऐसा छिपा हुआ फीचर है जिसे अक्सर लोग नहीं जानते- ऑटो पे (Auto-Pay).. अगर आप अपनी बिल पेमेंट का ऑटो पेमेंट (Auto-Payment) सेट करते हैं, तो आप न सिर्फ बिल को समय पर चुका पाएंगे, बल्कि आपको एक्स्ट्रा रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे। ये फीचर आपको ना केवल पैसे बचाने में मदद करेगा, बल्कि आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) को भी सही रखेगा। साथ ही EMI की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा।
3. Special Offers का फायदा उठाएं
क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आपके कार्ड के साथ कुछ स्पेशल ऑफर्स (Special Offers) होते हैं? जैसे Dining में डिस्काउंट्स, Shopping पर कैशबैक या ट्रैवल (Travel) के लिए फ्री माइल्स। अगर आप इनका सही इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी खर्चों में काफी कमी आ सकती है। इसके लिए सिर्फ वही चीजें खरीदें जो इन ऑफर्स में शामिल हों, ताकि आप एक्स्ट्रा सेविंग पा सकें।
4. क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स का सही यूज
आपके क्रेडिट कार्ड पर जो पॉइंट्स जमा होते हैं, उनका सही तरीके से इस्तेमाल करके आप फ्री ट्रैवल डिस्काउंटेड शॉपिंग कर सकते हैं। मान लीजिए, आप अपनी ट्रैवल बुकिंग के लिए इन पॉइंट्स का यूज करते हैं, तो आपको ना सिर्फ फ्लाइट या होटल्स पर बचत होगी, बल्कि अगली बार शॉपिंग करते वक्त भी आपको अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है।
5. EMI से बचें और कैशबबैक लें
किसी तरह के बड़े खर्चों के लिए EMI का ऑप्शन सबसे आसान होता है, लेकिन इसकी बजाय आप क्रेडिट कार्ड कैशबैक (Credit Card Cashback को यूज करके ज्यादा सेव कर सकते हैं। EMI के बजाय, जब आप कैशबैक को सही से यूज करेंगे, तो आपको हर महीने एक्स्ट्रा सेविंग मिल सकती है, जो आपके खर्चों को और कम करेगी।