- Home
- Business
- Money News
- 12% का तगड़ा उछाल: Cochin Shipyard ने 1 दिन में ही छाप दिए पैसे, क्या खरीदने का मौका है?
12% का तगड़ा उछाल: Cochin Shipyard ने 1 दिन में ही छाप दिए पैसे, क्या खरीदने का मौका है?
Cochin Shipyard Share: कोचिन शिपयार्ड के शेयरों ने शुक्रवार को मार्केट खुलते ही ऐसा धमाका किया कि चारों तरफ इसी की चर्चा हो गई। Q4 के तगड़े नतीजे और डिविडेंड ऐलान के बाद कंपनी के शेयर 12% तक चढ़ गए और 2045 रुपये तक पहुंच गए। जानें अब क्या करना चाहिए
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Cochin Shipyard: Q4 में हुआ मुनाफे का बूस्ट
गुरुवार, 15 मई को बाज़ार बंद होने के बाद जब कंपनी ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए, तो निवेशकों की आंखें चमक उठीं। कंपनीका नेट प्रॉफिट ₹287.18 करोड़ (27% की सालाना ग्रोथ), रेवेन्यू ₹1,757.65 करोड़ (36.7% की उछाल), EBITDA ₹266 करोड़ (हल्की गिरावट, 7.6%) और EBITDA Margin 22.4% से घटकर 15.1% यानी 730 बेसिस पॉइंट्स की कमी रही। मतलब, रेवेन्यू और प्रॉफिट तगड़ा बढ़ा, लेकिन मार्जिन थोड़ा प्रेशर में रहा।
Cochin Shipyard Dividend
कंपनी ने FY25 के लिए ₹2.25 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी डिक्लेयर किया है। यह डिविडेंड ₹5 फेस वैल्यू वाले शेयर पर मिलेगा। AGM के बाद 30 दिन के अंदर ये पैसा निवेशकों के अकाउंट में आ सकता है।
Cochin Shipyard Share Price
शुक्रवार, 16 मई को कोचिन शिपयार्ड का शेयर 1,858 रुपए पर खुला और थोड़ी ही देर में 2,045 रुपये तक पहुंच गया। यानी पिछले बंद भाव के मुकाबले 12% से ज्यादा की बढ़त। सुबह 10.30 तक शेयर 2,038 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है।
कोचीन शिपयार्ड शेयर का परफॉर्मेंस
Cochin Shipyard Ltd (CSL) ने हाल के सालों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 12 मई 2023 को इसका शेयर 269 रुपए पर था, जो 16 मई 2025 को 2,000 रुपए के पार चला गया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले पांच साल में 1,350% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। 15 मई 2020 को शेयर 124.50 रुपए पर थे। पिछले तीन साल में 1,051% से ज्यादा का रिटर्न मिला है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 2,977.10 रुपए और लो 1,180.45 रुपए है।
Cochin Shipyard Share: अब क्या करें निवेशक
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड ने न सिर्फ तगड़े नतीजे दिए हैं बल्कि डिविडेंड से भी निवेशकों को खुश कर दिया है। हालांकि EBITDA मार्जिन में गिरावट थोड़ी चिंता की बात हो सकती है, लेकिन लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी अब भी स्ट्रॉन्ग लग रही है। CSL ने अमेरिकी नौसेना के साथ Master Shipyard Repairs Agreement साइन किया है, जिससे अमेरिकी जहाजों की मरम्मत और रखरखाव के लिए कंपनी को अवसर मिलेगा। अगर आप डिफेंस, मरीन और शिपिंग सेक्टर में भरोसा रखते हैं, तो इस स्टॉक पर नजर रखना बनता है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।