हर शेयर पर ₹60 का प्रॉफिट, खुलते ही धूम मचा रहा ये IPO
Borana Weaves IPO: पिछले कुछ समय से आईपीओ बाजार में काफी सुस्ती है। इसी बीच, मंगलवार 20 मई से सूरत की टेक्सटाइल कंपनी बोराना वीव्स का आईपीओ खुल गया है। सब्सक्राइब होने से पहले ही ये IPO ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
20 से 22 मई तक बोलियां लगा सकेंगे निवेशक
Borana Weaves IPO में निवेशक 20 मई से लेकर 22 मई के बीच बोलियां लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 205 से 216 रुपए के बीच है।
Borana Weaves IPO का लॉट साइज कितना?
बोराना वीव्स के आईपीओ में का लॉट साइज 69 शेयरों का है। रिटेल निवेशक मिनिमम 1 और मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं।
Borana Weaves IPO में मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14904 रुपए
अगर कोई निवेशक 1 लॉट के लिए बोली लगाता है तो अपर प्राइस बैंड 216 रुपए के हिसाब से एक लॉट के लिए 14904 रुपए निवेश करने होंगे। वहीं, अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,93,752 रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा।
144.89 करोड़ मूल्य के 67,08,000 फ्रेश शेयर
इस आईपीओ के तहत कंपनी कुल 144.89 करोड़ मूल्य के 67,08,000 फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसमें एक भी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत नहीं बेचा जा रहा है।
60 रुपए चल रहा Borana Weaves का GMP
Investorgain के मुताबिक, 20 मई की दोपहर 2 बजे तक Borana Weaves का शेयर ग्रे मार्केट में 60 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग अपने अपर प्राइस बैंड से 27.76% ऊपर यानी 276 के आसपास हो सकती है।
कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग
Borana Weaves के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार 23 मई को होगा। 26 मई तक रिफंड भेज दिया जाएगा। इसी दिन डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इसकी लिस्टिंग BSE-NSE पर 27 मई को होगी।
क्या करती है Borana Weaves
बोराना वीव्स अनब्लीच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाती है। इस IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी सूरत में एक नई मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने में करेगी। इसके अलावा कुछ पैसों का यूज वर्किंग कैपिटल में करेगी।