पैसा कमाने का सरकारी जुगाड़! सुपरहिट रिटर्न देने वाले हैं 3 PSU STOCKS!
Best PSU Stocks to Buy : गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 और निफ्टी 150 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है। कई स्टॉक्स लाल निशान पर हैं। ब्रोकरेज फर्म ने 3 सरकारी शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनके लिए बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। देखें लिस्ट...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सरकारी स्टॉक्स दे सकते हैं छप्पड़फाड़ रिटर्न
अगर आपको भी शेयर बाजार में ऐसे स्टॉक्स की तलाश है जो चुपचाप बवाल मचाएं, तो ब्रोकरेज फर्म JP Morgan की लेटेस्ट रिपोर्ट आपके लिए खजाना हो सकती है! इस रिपोर्ट में जिन 3 सरकारी ऑयल कंपनियों को फोकस किया गया है, उनके आंकड़े बता रहे हैं कि आने वाले समय में ये स्टॉक्स गोल्डन रिटर्न दे सकते हैं।
कौन से PSU स्टॉक्स बेस्ट हैं
ये रिपोर्ट कहती है कि अगर इंटरनेशनल क्रूड ऑयल 60 डॉलर के आसपास बना रहा और कारोबार की मौजूदा चाल बनी रही, तो HPCL, BPCL और IOCL जैसी सरकारी कंपनियों की कमाई अगले साल 2026 के अनुमान से भी 50 से 80% तक ज्यादा होने की उम्मीद है।
HPCL Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन के अनुसार, HPCL का शेयर काफी तगड़ा है। रिपोर्ट में इस शेयर की रेटिंग अपग्रेड कर न्यूट्रल से 'ओवरवेट' कर दिया है। इसका नया टारगेट 463 रुपए दिया है, जो पहले 424 रुपए था। अभी यह शेयर 400 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। यहां से लगभग 15% का मुनाफा हो सकता है।
BPCL Share Price Target
जेपी मॉर्गन ने Bharat Petroleum Corporation Ltd के शेयर की रेटिंग ओवरवेट बरकरार रखते हुए नया टारगेट 417 रुपए से बढ़ाकर 481 रुपए कर दिया है। अभी शेयर 315 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। इस तरह यहां से 52% तक रिटर्न मिल सकता है।
IOCL Share Price Target
Indian Oil Corporation Ltd के शेयर पर भी जेपी मॉर्गन बुलिश हैं। इसे सबसे भारी खिलाड़ी माना जाता है। इसकी रेटिंग ओवरवेट रखते हुए नया टारगेट 199 रुपए का दिया है, जो पहले 182 रुपए था। अभी शेयर 145 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। यहां से 38% तक अपसाइड की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।