सार
Best Power Stocks : गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ने से पावर सेक्टर के शेयरों में तेजी की उम्मीद है। टेक्निकल चार्ट पर कई पावर स्टॉक्स बेहद मजबूत नजर आ रहे हैं, जो गर्मी में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।
Best Power Stocks to Buy : इस बार देश में भयंकर गर्मी पड़ने का अनुमान है। कई इलाकों को लेकर IMD ने अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान एयर कंडीशनर और कूलर जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बढ़ सकता है, जिससे बिजली की जरूरतें भी बढ़ेंगी। गर्मी के लिए 270 गीगावाट तक की बिजली मांग का अनुमान है। जिसे पूरा करने के लिए सरकार ने इंतजाम भी कर रखा है। ऐसे में ब्रोकरेज हाउसेस को उम्मीद है कि पावर सेक्टर के शेयर धमाल मचा सकते हैं। इनमें 6 पावर स्टॉक्स पर बड़ा टारगेट दिया गया है। देखें लिस्ट...
1. Tata Power Share Price Target
टेक्निकल चार्ट के आधार पर टाटा पावर के शेयर को लेकर भी अच्छी उम्मीद है। अभी यह शेयर 357 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, शेयर 100-WMA लेवल के पास कंसोलिडेट हो रहा है। अगर स्टॉक में तेजी आती है तो यह 432 रुपए तक पहुंच सकता है।
2. NTPC Share Price Target
टेक्निकल चार्ट के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट्स ने NTPC के शेयर में अच्छी उछाल की उम्मीद लगाई है। यह शेयर करीब 15% तक की कमाई करा सकता है। अभी शेयर पिछले 9 हफ्तों से अपने वीकली मूविंग एवरेज के पास बना हुआ है। शेयर 333 रुपए की रेंज में ट्रेट कर रहा है। इसके टेक्निकल इंडिकेटर्स मजबूत और पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। जिससे शेयर 375 रुपए तक पहुंच सकता है।
3. NHPC Share Price Target
77 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहे एनएचपीसी का शेयर गर्मी में पोर्टफोलियो का पारा बढ़ा सकता है। इससे निवेशकों की अच्छी कमाई होने की उम्मीद है। यह शेयर 71 रुपए के लेवल पर मजबूत सपोर्ट बना रहा है। अभी अपने 100-WMA से ऊपर कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर 79.60 रुपए के रेजिस्टेंस लेवल को पार कर लेता है, तो इसमें 93.50 रुपए तक का उछाल आसकता है।
4. CESC Share Price Target
CESC के शेयर ने कुछ दिनों पहले ही सुपर ट्रेंड लाइन का ब्रेकआउट दिया है, जिसके बाद एक्सपर्ट्स की उम्मीदें इससे बढ़ गई हैं। शेयर में मजबूती भी बनी हुई है, जो आने वाले समय में खासकर गर्मी के मौसम में देखने को मिल सकती है और यह स्टॉक 170 रुपए तक पहुंच सकता है।
5. JSW Energy Share Price Target
JSW एनर्जी शेयर से भी मार्केट एनालिस्ट्स को काफी उम्मीदें हैं। अभी यह शेयर 499 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। यह स्टॉक अपने 20-DMA यानी शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, लेकिन इसे 510 रुपए का लेवल पार करना होगा, जिससे इसमें मजबूत आए। अगर ऐसा होता है तो शेयर 632 रुपए तक जा सकता है।
6. Power Grid Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकरेज ने पावरग्रिड के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 353 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY26-27 में कंपनी की कमाई में स्टैबिलिटी और डिविडेंड यील्ड इसे डिफेंसिव प्लेयर बनाते हैं। हाल में ही गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज फर्म इसे खरीदारी के तौर पर देख रही है। लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।