रॉकेट मोड में Mobile कंपनी का Stock, अभी खरीदोगे तो लगेगा Jackpot!
Best Mobile Stock to Buy : एक मोबाइल कंपनी का शेयर आपकी लॉटरी लगा सकता है। मंगलवार, 15 अप्रैल को शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल के बीच इस स्टॉक में भी तेजी है। ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश हैं और BUY रेटिंग दी है। जानें शेयर का नया टारगेट और नाम…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ट्रंप की टैरिफ का फायदा उठा सकती है मोबाइल कंपनी
डिक्सन टेक्नोलॉजी (Dixon Technologies India Ltd) भारत की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। ट्रंप ने टैरिफ के कारण ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर में बड़ा चेंज हो सकता है, जिससे इस कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है।
Dixon Technologies क्या करती है
डिक्सन टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी है,जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे TV, वॉशिंग मशीन, लाइटिंग प्रोडक्ट्स, स्मार्टफोन और मेडिकल इक्वीपमेंट जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी बतौर लीडिंग ग्लोबल एंड डोमेस्टिक ब्रांड्स के लिए ओरिजिनल इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर (OEM) और ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर (ODM) काम करती है।
डिक्सन टेक्नोलॉजी शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि टैरिफ कीवजह से इंडियन इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरर्स को बड़ा प्रॉफिट मिलने वाला है। अमेरिका का 10% स्मार्टफोन भारत से ही इंपोर्ट होता है। चीन से टकराव के बाद इसमें तेजी आने की उम्मीद है।
अमेरिका से होगा डिक्सन टेक्नोलॉजी को प्रॉफिट
ब्रोकरेज के अनुसार, डिक्सन टेक्नोलॉजी आने वाले समय में 10 मिलियन मोटोरोला यूनिट्स यूएस को एक्सपोर्ट कर सकता है। इससे कंपनी को करीब 13,000 करोड़ का एडिशनल रेवेन्यू जेनरेट हो सकता है। जिसका असर फाइनेंशियल ईयर 27 में 16% तक देखने को मिल सकता है। इसके अलावा करीब 8 लाख गूगल पिक्सल (Google Pixel) स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किया जा सकता है, जो रेवेन्यू में करीब 6% तक योगदान दे सकता है।
स्मार्टफोन से कितना रेवेन्यू आता है
चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर है। FY14-24 तक फोन निर्यात में 77 गुना तक की तेजी आई है। डिक्सन टेक्नोलॉजी का फोन वॉल्यूम ग्रोथ FY21-24 में 93% CAGR तक रहा है। इसमें सबसे बड़ा योगदान Motorola and Xiaom का रहा है। यह कुछ ही समय में बढ़ भी सकता है। कंपनी ने हाल ही में Longcheer के साथ पार्टनरशिप भी की है, जो Oppo, Realme के लिए स्मार्टफोन बनाने का काम करती है।
Dixon Technologies Share Price Target
मंगलवार, 15 अप्रैल को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। इसका असर डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयर पर भी दिख रहा है। सुबह 11 बजे तक यह शेयर 2.38% की तेजी के साथ 14,642 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस पर बाय रेटिंग मेंटेन करते हुए बड़ा और एग्रेसिव टारगेट दिया है। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट 22,005 रुपए दिया है,जो मौजूदा भाव से करीब 52% तक ज्यादा है। इस शेयर का लाइफ टाइम हाई 19,150 रुपए है, जो दिसंबर 2024 में बना था। इसके बाद से इसमें गिरावट आ रही है। 7 अप्रैल 2025 को शेयर 12,202 रुपए पर पहुंच गया था।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।