सार
5 रुपए के पेनी स्टॉक ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया! पांच साल में 1 लाख के निवेश पर 1.40 करोड़ का रिटर्न दिया है। इस शेयर में पैसा लगाने वालों की चांदी हो गई है।
बिजनेस डेस्क : 5 रुपए के एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने पांच साल में ही 1 लाख लगाने वालों को करोड़पति बना दिया है। इस शेयर का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) हैरान करने वाला है। ऐसे लोग जिन्होंने कोरोना के दौरान शेयर बाजार की गिरावट के दौरान इस शेयर में खरीदारी की, उसकी लॉटरी लग गई है। ये शेयर Piccadily Agro Industries Ltd का है। जिसकी कीमत 27 मार्च, 2020 को सिर्फ 5.52 रुपए थी। शुक्रवार, 31 जनवरी को शेयर 770 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है। अब तक ये करीब 140 गुना से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। आइए जानते हैं इसका अब तक का प्रदर्शन...
5 रुपए के शेयर का मल्टीबैगर रिटर्न
पिछले एक महीने के दौरान ये मल्टीबैगर स्टॉक 1,012.55 रुपए से गिरकर 770 रुपए (Piccadily Agro Industries Share Price) तक पहुंच गया है। इसमें अब तक करीब 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। छह महीने में शेयर ने करीब 5 परसेंट का रिटर्न दिया है। एक साल के दौरान शेयर 292.20 रुपए से बढ़कर 782.50 रुपए हो गया है। इस टाइम पीरियड में निवेशकों को करीब 170 परसेंट का रिटर्न मिला है। पिछले चार साल में शेयर 5.52 रुपए से बढ़कर 782.50 रुपए तक पहुंचा लेकिन अभी 770 की रेंज में कारोबार कर रहा है।
बैटरी स्टॉक में दांव लगाओ, दबाकर कमाओ! नोट कर लें टारगेट
एक लाख लगाने वाले बन गए करोड़पति
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (Piccadily Agro Industries Ltd) का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है। पांच साल पहले अगर किसी निवेशक ने सिर्फ 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गए होते। हालांकि, इसका फायदा उन्हीं निवेशकों को होता, जिन्होंने इसे होल्ड किया होता। इस शेयर का 52 वीक हाई 1,019.90 रुपए और 52 वीक लो लेवल 278 रुपए है।
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड क्या करती है
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की स्थापना 1994 में हुई थी। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है, जो देश की सबसे बड़ी माल्ट स्पिरिट बनाने और बेचने वाली कंपनी है। कंपनी एथनॉल, एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA), CO2 और वाइट क्रिस्टल शुगर का प्रोडक्शन भी करती है। इसका मार्केट कैप ₹7,382 करोड़ रुपए है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
Crorepati Stock : ₹100 से सस्ते शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ 10 साल में
होगा पैसा ही पैसा! ब्रोकरेज फर्म ने दी इस एनर्जी शेयर में दांव की सलाह