Ather Energy: IPO खुलने से पहले कितना पहुंचा GMP, पैसा लगाएं या नहीं!
Ather Energy IPO GMP: एथर एनर्जी का आईपीओ सोमवार 28 अप्रैल को ओपन हो रहा है। निवेशक इसमें अगले तीन दिन यानी 30 अप्रैल तक बोलियां लगा सकेंगे। खुलने से पहले ग्रे मार्केट में इसका आईपीओ क्या संकेत दे रहा है। क्या इसमें पैसा लगाना चाहिए?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

कब से कब तक खुला रहेगा Ather Energy का IPO
Ather Energy का आईपीओ 28 से 30 अप्रैल के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 304 से 321 रुपए के बीच है।
Ather Energy IPO का लॉट साइज
एथर एनर्जी के आईपीओ का लॉट साइज 46 शेयरों का है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 2,981.06 करोड़ रुपए के कुल 9,28,67,945 शेयर जारी करेगी।
एथर एनर्जी आईपीओ में कितने शेयर जारी करेगी कंपनी
इनमें 2,626.30 करोड़ मूल्य के 8,18,16,199 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 354.76 करोड़ कीमत के 1,10,51,746 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए जाएंगे।
Ather Energy IPO में मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितना
Ather Energy के आईपीओ में मिनिमम 46 शेयरों के एक लॉट के लिए निवेशकों को 14766 रुपए की बोली लगानी होगी। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 598 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1,91,958 रुपए की बोली लगानी होगी।
कर्मचारियों को हर शेयर पर 30 रुपए का डिस्काउंट
Ather Energy इस आईपीओ पर अपने कर्मचारियों को हर शेयर पर 30 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। यानी कंपनी के कर्मचारियों को इश्यू के लिए 291 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बोलियां लगानी होंगी।
कितना चल रहा एथर एनर्जी का GMP
investorgain के मुताबिक, 27 अप्रैल को रात 8 बजे तक Ather Energy का आईपीओ ग्रे मार्केट में महज 3 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।
किस प्राइस पर हो सकती है लिस्टिंग
इश्यू फिलहाल 0.93% प्रीमियम पर है। इस हिसाब से देखें तो करंट जीएमपी के हिसाब से इसकी लिस्टिंग अपर प्राइस बैंड 321 से 3 रुपए प्लस यानी 324 के आसपास हो सकती है।
Ather Energy के आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं?
बजाज ब्रोकिंग के मुताबिक, लॉन्गटर्म नजरिये वाले वो निवेशक जिनके पास सरप्लस फंड है, उनके लिए इसमें पैसा लगाना ठीक रहेगा।