- Home
- Business
- Money News
- Top 10: पिछले हफ्ते TATA की इस कंपनी ने सबको पछाड़ा, जानें नफे-नुकसान में कौन नंबर 1
Top 10: पिछले हफ्ते TATA की इस कंपनी ने सबको पछाड़ा, जानें नफे-नुकसान में कौन नंबर 1
Weekly outlook: पिछले हफ्ते सेंसेक्स ओवरऑल 659 प्वाइंट यानी 0.83% चढ़ा। वहीं, निफ्टी में भी 187 अंकों यानी 0.78% की तेजी रही। बीते हफ्ते कारोबार के दौरान देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 फायदे में रहीं, जबकि 4 को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

देश की टॉप 10 कंपनियों में से 6 फायदे में, 4 को नुकसान
बीते हफ्ते के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 फायदे में रहीं। इनके कुल मार्केट कैप में 1.18 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
सबसे ज्यादा फायदे में रही TCS
इन 6 कंपनियों में से सबसे ज्यादा फायदे में टाटा ग्रुप की TCS रही। इसका कुल मार्केट कैप 53692 करोड़ रुपए बढ़कर 12,47,281 करोड़ रुपए पहुंच गया।
इन 5 कंपनियों की भी बल्ले-बल्ले
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, SBI और ITC के मार्केट कैप में भी काफी उछाल आया है। रिलायंस का मार्केट कैप 34,507 करोड़ बढ़कर 17.59 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है।
किसके मार्केट कैप में कितनी बढ़त
वहीं, इन्फोसिस के मार्केट कैप में 24,919 करोड़ की बढ़त देखने को मिली और ये 6.14 लाख करोड़ हो गया। इसके अलावा HDFC बैंक के मार्केट कैप में 2907 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और ये 14.61 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है।
SBI-ITC के मार्केट कैप में भी तगड़ा उछाल
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मार्केट कैप में 1472 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और ये 7,12,854 करोड़ रुपए हो गया। इसी तरह ITC की मार्केट वैल्यू में 1126 करोड़ की बढ़त देखने को मिली और ये 5,35,792 करोड़ रुपए हो गया।
सबसे ज्यादा घाटे में रही Airtel
टॉप-10 में जिन 4 कंपनियों को तगड़ा नुकसान हुआ उनमें भारतीय एयरटेल सबसे ऊपर रही। Airtel को बीते हफ्ते 41967 करोड़ का घाटा हुआ और इसका मार्केट कैप घटकर 10,35,274 करोड़ रुपए रह गया।
इन कंपनियों को भी झेलना पड़ा नुकसान
इसके अलावा हिंदुस्तान यूनीलिवर को 10114 करोड़ का नुकसान हुआ और उसका मार्केट कैप 5.47 लाख करोड़ रह गया। बजाज फाइनेंस को 1863 करोड़ का लॉस हुआ और उसका M-Cap 5.66 लाख करोड़ रह गया। इसी तरह, ICICI बैंक को 1130 करोड़ का नुकसान हुआ और उसका मार्केट कैप 10.08 लाख करोड़ रुपए रह गया।