Akshaya Tritiya : सिर्फ 30 सेकंड में पहचानें असली-नकली सोना!
Gold Real or Fake Test: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के शुभ अवसर पर सोने की खरीदारी खूब होती है। इस मौके पर असली-नकली सोने की मिलावट भी की जाती है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, सिर्फ 30 सेकंड में आप असली सोने की पहचान सकते हैं, 5 आसान ट्रिक से..
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. BIS हॉलमार्क जरूर चेक करें
असली सोने के गहने यानी ज्वेलरी पर 6 डिजिट का BIS (Bureau of Indian Standards) कोड पहले से ही मौजूद होता है। इसमें BIS Logo, कैरेट (22K, 18K), ज्वेलर की पहचान, साल और सेंटर कोड रहता है। जिसे BIS Care App से स्कैन कर असली-नकली वैरिफाई कर सकते हैं।
2. मैगनेट टेस्ट (Magnet Trick)
सोना कभी भी चुंबक से आकर्षित नहीं होता। अगर आप जो गहना खरीद रहे हैं, वो चुंबर से चिपक जा रहा है तो समझ लीजिए उसमें मिलावट है। ऐसे सोने को खरीदने से बचिए, ताकि आपको किसी तरह का नुकसान न हो।
3. गोल्ड पर निशान और चमक देखें
असली सोने में हल्की सी चमक होती है और उस पर खरोंच नहीं आती है। जबकि नकली सोने में ज्यादातर पीतल या तांबा मिला होता है, जिससे उसकी रंगत थोड़ी भूरी या फीकी लगती है। इस तरह भी आप प्योर गोल्ड की पहचान कर सकते हैं।
4. साउंड टेस्ट
अगर पॉसिबल हो तो आप साउंड टेस्ट से भी असली-नकली सोने की पहचान कर सकते हैं। जब दो असली सोने के सिक्के या चूड़ियां एक-दूसरे से टकराती हैं, तो उनमें लंबी गूंज होती है। नकली धातु की आवाज़ थोड़ी भारी और धुंधली होती है। हालांकि, यह तरीका हर किसी के लिए आसान नहीं होता है.
5. एसिड या नाइट्रिक टेस्ट
ये तरीका सिर्फ एक्सपर्ट्स से करवा सकते हैं। आप ज्वेलर के पास जाकर नाइट्रिक एसिड टेस्ट करने को कह सकते हैं। अगर सोना नकली होगा तो वह रिएक्ट करेगा, असली सोना रिएक्ट नहीं करता है। इसके अलावा कोई भी ज्वेलरी खरीदते समय बिल लेना बिल्कुल भी न भूलें, ताकि अगर किसी तरह की समस्या आती है तो शिकायत या एक्सचेंज कर सकें।