सार
Ajax Engineering का IPO खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। 10 से 12 फरवरी के बीच खुलने वाले इस आईपीओ की लिस्टिंग पर बंपर मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं।
Ajax Engineering IPO GMP Today: आईपीओ के जरिये शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए ये हफ्ता बेहतरीन रहने वाला है। इस हफ्ते 9 IPO मार्केट में दस्तक दे रहे हैं, जिनमे से अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ भी शामिल है। खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसका भाव शानदार प्रीमियम पर पहुंच गया है। बता दें कि 1269.35 करोड़ मूल्य वाले इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 2,01,80,446 शेयर जारी करेगी। इनमें सभी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे। यानी कंपनी एक भी फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं करेगी।
कितना है Ajax Engineering IPO का प्राइस बैंड
अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ का प्राइस बैंड 599 से 629 रुपए के बीच है। वहीं, लॉट साइज 23 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को इसके एक लॉट के लिए मिनिमम 14,467 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 299 शेयर्स के लिए 1,88,071 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
मल्टीबैगर का उस्ताद! चंद महीनों में लाख रुपए के बनाए 2.56 करोड़
Ajax Engineering IPO का GMP
Investorgain के मुताबिक, 9 फरवरी की शाम 7 बजे तक अजाक्स इंजीनियरिंग के शेयर ग्रे मार्केट में 8.27% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। यानी खुलने से पहले ही इसका जीएमपी प्रति शेयर 52 रुपए पर पहुंच गया है। इस हिसाब से देखें तो स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड 629 से 52 रुपए प्लस यानी 681 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जरूरी नहीं कि शेयर की लिस्टिंग ग्रे मार्केट पर चल रहे भाव के हिसाब से ही हो।
Ajax Engineering में कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग
Ajax Engineering के आईपीओ में निवेशक 10 से 12 फरवरी के बीच बोलियां लगा सकेंगे। इसके बाद इसमें अलॉटमेंट प्रॉसेस शुरू होगी। जिन लोगों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में 14 फरवरी तक क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं असफल निवेशकों के बैंक अकाउंट में इसी दिन रिफंड भेज दिया जाएगा। स्टॉक की लिस्टिंग BSE-NSE पर एक साथ सोमवार 17 फरवरी को होगी।
ये भी देखें :
मल्टीबैगर किंग! 5 साल में 137 गुना रिटर्न, खरीदने वालों की तो लग गई लॉटरी
खुला नहीं पर मुनाफा देना स्टार्ट! लिस्टिंग पर तो क्या ही करेगा ये Stock