- Home
- Business
- Money News
- सिर्फ अमीरों के लिए नहीं एयरपोर्ट की VIP सुविधाए, आप भी ऐसे पा सकते हैं बिल्कुल FREE!
सिर्फ अमीरों के लिए नहीं एयरपोर्ट की VIP सुविधाए, आप भी ऐसे पा सकते हैं बिल्कुल FREE!
Airport Free VIP Facilities : एयरपोर्ट पर लाइन में लगना, भीड़ में फंसना अब पुरानी बात है… VIP ट्रीटमेंट अब सिर्फ अमीरों की नहीं, आपकी भी पहुंच में है। आजकल कई लग्जरी एक्सपीरियंस आप पैसेंजर्स के लिए भी उपलब्ध हैं, वो भी फ्री या मामूली खर्चों में।
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. AC में बैठो, स्नैक्स खाओ
एयरपोर्ट पर भीड़ से दूर, एकदम शांत माहौल, फ्री स्नैक्स, चाय-कॉफी और वाई-फाई वाला लाउंज (Airport Lounge Access) अब सिर्फ फर्स्ट क्लास वालों के लिए नहीं है। आप भी फ्री में पा सकते हैं। HDFC, Axis, ICICI, SBI जैसे बैंकों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर ये सुविधाएं फ्री एक्सेस हैं। Paytm, CRED, PhonePe जैसी ऐप्स पर डिस्काउंट कूपन भी मिलता है। कुछ इंटरनेशनल डेबिट कार्ड भी अब ये सुविधा देते हैं।
2. VVIP जैसा वेलकम
फ्लाइट से उतरते ही आपको एक पर्सनल असिस्टेंट, जो आपका बैग उठाएगा, कस्टम-सिक्योरिटी सब कुछ जल्दी कराएगा। मतलब Meet and Greet Service भी पा सकते हैं। ये सर्विस MakeMyTrip, GoIbibo जैसी साइट्स पर 499 से लेकर 999 रुपए में मिलती हैं। कुछ प्रीमियम डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स पर भी ये सर्विसेज शामिल होती हैं।
3. बिना लाइ लगे सीधे चेक-इन
एयरपोर्ट पर लंबी-लंबी लाइन लगाने से आप बच सकते हैं। Priority Check-in में आपको अलग लाइन और तेज प्रोसेसिंग मिलती है। कुछ कार्ड्स जैसे Axis Magnus, HDFC Diners Club में ये सुविधा भी शामिल है। बिजनेस क्लास की टिकट पर फ्री और कुछ प्रमोशनल ऑफर्स के साथ फ्री में मिलती है।
4. No चेकिंग, No टाइम वेस्ट
Fast Track Security सर्विस आपके सिक्योरिटी चेक को सुपर-फास्ट बनाती है। इसमें ज्यादा चेकिंग नहीं होती है और ना ही टाइम वेस्ट होता है। इसे पाने के लिए बुकिंग वेबसाइट्स से ट्रैवल करते समय Add-on कर सकते हैं। कुछ UPI ऐप्स पर Occasional ऑफर भी दिया जाता है।
5. VIP की तरह एयरपोर्ट आना-जाना
कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड्स और टिकट बुकिंग ऐप्स अब फ्री पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी देते हैं। यह Free Pick and Drop Service आपको प्रीमियम कार्ड्स Axis Reserve, HDFC Infinia जैसों पर मिलती हैं। इंटरनेशनल टिकट पर कुछ पोर्टल्स ये सर्विस फ्री देते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
हर सर्विस सभी एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध नहीं होती हैं या सर्विस के लेवल अलग-अलग हो सकते हैं। कुछ सर्विसेस सिर्फ इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए ही होती हैं। ऑफर्स समय-समय पर बदलते रहते हैं। कार्ड या ऐप्स के टर्म्स जरूर पढ़ें। कूपन या ऑफर एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें।