Early Morning या Midnight? जानें कब सबसे सस्ता मिलता है फ्लाइट टिकट
Cheapest Flight Booking Time : अगर आपका फ्लाइट से अक्सर आना-जाना लगा रहता है और सस्ता टिकट बुक करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। ट्रैवल एक्सपर्ट्स बताते हैं कि टिकट की कीमतें कब कम होती है। जानिए कब-कैसे सबसे सस्ता फ्लाइट टिकट पा सकते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. सबसे सस्ता टिकट कब मिलता है
कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि सुबह की पहली फ्लाइट्स की डिमांड कम होती है, इसलिए इनके टिकट अक्सर सस्ते मिलते हैं। सुबह 4-6 बजे तक एयरलाइंस स्लॉट्स में डिस्काउंट दे सकती हैं, ताकि सीट फुल हो सके। आधी रात (Midnight Booking) रात 12 से 2 बजे तक टिकट बुक करने पर वेबसाइट पर ट्रैफिक कम होता है और एयरलाइंस कई बार अपने बचे हुए टिकट सस्ते में रिलीज कर देती हैं।
2. कौन-से दिन फ्लाइट टिकट सबसे सस्ता होता है
मंगलवार (Tuesday) और बुधवार (Wednesday) को टिकट बुकिंग करने पर कीमतें सबसे कम होती हैं। वीकेंड (Weekends) और हॉलीडे (Holidays) के करीब टिकट महंगे हो जाते हैं, क्योंकि ट्रैवल डिमांड बढ़ जाती है।
3. फ्लाइट टिकट बुकिंग कितने दिन पहले करें
घरेलू उड़ानों के लिए 3 से 6 हफ्ते पहले, इंटरनेशनल उड़ानों के लिए 2 से 3 महीने पहले, इस पीरियड में एयरलाइंस मैक्सिमम छूट देती हैं।
4. फ्लाइट टिकट के लिए कौन-से ऐप्स और ट्रिक्स करें इस्तेमाल
Google Flights, Skyscanner, Hopper और MakeMyTrip जैसे प्लेटफॉर्म पर अलर्ट लगाएं। Incognito Mode में सर्च करें ताकि प्राइस ट्रैकिंग न हो। कैशबैक और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स को चेक करें। कई बार एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है।
5. सीट और टाइम से जुड़ी गलतफहमियां
पिछली सीट (Back Row) या विंडो (Window) सीट हमेशा महंगी नहीं होती है। एयरलाइन का सिस्टम ऑटोमैटिक सीट असाइन करता है, लेकिन टिकट सस्ता या महंगा आपकी डेट, टाइम और डिमांड पर डिपेंड करता है।