Pakistan की पिटाई के बाद 49% उछला ये डिफेंस स्टॉक, पहुंचा 371 के पार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी आई है। इस दौरान ड्रोन बनाने वाली कंपनी ideaForge Technology के स्टॉक में भी तूफानी तेजी दिखी है। सोमवार 19 मई को स्टॉक करीब 2% तेजी के साथ 571.40 के लेवल पर क्लोज हुआ।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हफ्तेभर में 49% उछला डिफेंस कंपनी का Stock
ideaForge Technology के स्टॉक में पिछले एक हफ्ते में करीब 49% की तेजी आई है। 8 मई को शेयर 386 रुपए के लेवल पर था, जो अब 571 के ऊपर निकल चुका है।
19 मई को 584 के लेवल तक पहुंच गया ideaForge Technology का शेयर
सोमवार 19 मई को इंट्रा-डे के दौरान ideaForge Technology का शेयर एक समय 584 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था। वहीं, निचले स्तर पर 560 तक टूट गया था। हालांकि, बाद में 10.90 रुपए उछलकर बंद हुआ।
52 वीक हाई से 32 प्रतिशत नीचे है ideaForge Technology का शेयर
ideaForge Technology के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 864 रुपए है। फिलहाल शेयर अपने उच्चतम स्तर से करीब 32 प्रतिशत नीचे है।
52 वीक Low से 90% उछल चुका ideaForge का शेयर
वहीं, ideaForge Technology का 52 वीक लो लेवल 304 रुपए है। यहां से देखा जाए तो स्टॉक अब तक 90% उछल चुका है।
2467 करोड़ रुपए है ideaForge का मार्केट कैप
19 मई तक ideaForge Technology का कुल मार्केट कैप 2467 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन डिफेंस स्टॉक्स में भी तूफानी तेजी
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई डिफेंस स्टॉक में उछाल आया है। इनमें Cochin Shipyard का स्टॉक 41%, Garden Reach Shipbuilders का शेयर 40% तक उछला है।
30% तक उछले इन दो Defense कंपनियों के Stock
इसके अलावा Paras defense और Data Patterns के शेयरों में 30% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। HAL के शेयर में भी 16% की तेजी आ चुकी है।