एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वे पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान (Fawad Khan) की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट'(The Legend Of Maula Jatt) देखते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि करन जौहर दुबई पहुंचकर पाकिस्तानी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए और उन्होंने फिल्म को काफी एन्जॉय किया।

ट्विटर पर वायरल हो रहीं तस्वीरें

एक ट्विटर यूजर ने करन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "द मौला जट की स्क्रीनिंग पर करन जौहर।" तस्वीर में देखा जा सकता है कि करन जौहर स्क्रीन के सामने मौजूद हैं, जबकि स्क्रीन पर फिल्म के डायलॉग राइटर नसीर अदीब का नाम दिखाई दे रहा है।

Scroll to load tweet…

एक अन्य यूजर ने दो तस्वीरें साझा की हैं और लिखा है, "करन जौहर दुबई में 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट' देखते नजर आए।" तस्वीर में करन जौहर फिल्म देखते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

Scroll to load tweet…

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट

'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट' देखते करन जौहर की तस्वीर देख जहां फवाद खान के फैन्स ख़ुशी जता रहे हैं तो वहीं, कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "इसका प्यार है इस मूवी में फवाद खान तो देखेगा ही।" एक यूजर का कमेंट है, "कॉपी करेगा ये। छापा।" एक यूजर ने हंसी की इमोजी साझा करते हुए लिखा है, "पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा अचीवमेंट।" एक यूजर का कमेंट है, "Wow! फवाद सबका क्रश है।"

करन जौहर के करीबी हैं फवाद

पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान करन जौहर के काफी करीबी माने जाते हैं। उन्होंने करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले दो फिल्मों 'कपूर एंड संस' और 'ए दिल है मुश्किल' में काम किया है। फवाद करन के कितने फेवरेट हैं, इसका सबूत वे नेहा धूपिया के चैट शो पर दे चुके हैं। चैट शो के दौरान जब नेहा ने करन से रणबीर कपूर और फवाद खान के बीच अपना पसंदीदा एक्टर चुनने को कहा था तो उनका जवाब था, "मैं फवाद खान के साथ जाऊंगा।"

फवाद बॉलीवुड में अच्छा काम कर रहे थे और खासकर करन जौहर  के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग होती जा रही थी।लेकिन 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया और वे फिर किसी इंडियन फिल्म में काम नहीं कर सके।

बात 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट' की करें तो यह फिल्म 13 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई है और  फिल्म अब तक लगभग 125 करोड़ रुपए कमा चुकी है। यह पाकिस्तानी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है, जो 100 करोड़ के आंकड़े को ना केवल छू पाई है, बल्कि इसे पार भी कर गई है। फिल्म का निर्देशन बिलाल लशारी ने किया है और इसमें हमजा अली अब्बास, हुमैमा मलिक और माहिरा खान की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़ें...

1100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'RRR'का नया रिकॉर्ड, जापान में सभी इंडियन फिल्मों को दे डाली मात

'यौन शोषण के आरोपी साजिद खान के सिर पर सलमान खान का हाथ', रोते हुए शर्लिन चोपड़ा ने सुनाई आपबीती

शाहरुख़ खान की 7 महा डिजास्टर फ़िल्में, एक तो ऐसी कि 1 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई

THANK GOD ने अब तक जितना कमाया, उससे ज्यादा अजय देवगन की फीस, जानिए किसने कितना चार्ज किया?