- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Anil Kapoor ने पहली शूटिंग के बाद उतारा ही नहीं मेकअप, मिली थी इतनी सी रकम
Anil Kapoor ने पहली शूटिंग के बाद उतारा ही नहीं मेकअप, मिली थी इतनी सी रकम
Anil Kapoor ने अनुपम खेर के शो में पहली शूटिंग का किस्सा शेयर किया है, उन्होंने बताया कि पहली शूटिंग के लिएउन्हें महज 1500 रुपये मिले थे। पहले दिन तो उन्होंने अपना मेकअप ही नहीं उतारा था। उन्होंने पिता को बिना बताए एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

पहली मूवी के लिए मिली महज इतनी रकम
Anil Kapoor told on Anupam Kher's show: अनिल कपूर ने अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म में पेमेंट को लेकर कहा कि, जब बड़े बैनर की फिल्म के लिए उन्हें 1500 रुपए मिले तो होम प्रोडक्शन के लिए ज्यादा से ज्यादा 200 या पांच सौ रुपए मिले होंगे। अब इससे ज्यादा क्या मिलता।
पिता को नहीं थी अनिल कपूर की एक्टिंग च्वाइस
अनुपम खेर ने अनिल से पूछा कि क्या उनके पिता को ये बात पता थी कि आप एक्टर बना चाहते हैं। इस पर एक्टर ने बताया कि नहीं उन्हें कुछ नहीं पता था। वे जब पहले दिन शूटिंग खत्म करके आए तो इतना एक्साइटेड थे कि बिना मेकअप उतारे ही सो गए थे। हालांकि घर वाले समझ गए थे कि ये कहीं से शूटिंग करते आ रहा है।
अनिल कपूर को पहली फिल्म के लिए
अनिल कपूर ने वूट ( voot ) पर रिलीज शो में अनुपम खेर से अपनी करियर की शुरुआत का किस्सा बताते हुए याद किया कि स्ट्रगल डे में पैसों की कमी भी झेलनी पड़ी। वे हरहाल में एक्टर बनना चाहते थे। इसके लिए कितना पैसा मिलता है ।
अनिल कपूर का करियर
अनिल कपूर के शुरुआती करियर की बात करें तो उन्होंने 1979 में फिल्म हमारे तुम्हारे में एक बेहद छोटा छोटे से रोल से डेब्यू किया था। इसके बाद 1980 में तेलुगु फिल्म वम्सा वृक्ष और फिर कन्नड़ फिल्म में भी काम कर चुके है।
वो सात दिन से बने लीड हीरो
अनिल कपूर के लीड रोल वाली मूवी साल 1980 की वो सात दिन थी, जिसने उन्हें पहचान दिलाई। इसके बाद मशाल (1984) और मेरी जंग (1985) जैसी फिल्मों से उन्हें पॉप्युलैरिटी मिली।
ये भी पढ़ें-
मेरे साथ काम करना है तो स्टारडम घर छोड़कर आओ, निशानची डायरेक्टर का अल्टीमेटम
अनिल कपूर हर रोल में फिट
इसके बाद अनिल कपूर धीरे-धीरे वे 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड के बड़े सितारे बन गए। वे आज भी इंडस्ट्री में सबसे एक्टिव और फिट एक्टर्स में गिने जाते हैं। फैंस उन्हें सदाबहर हीरो कहते हैं।
ये भी पढ़ें-
Kalki 2898 AD के सीक्वल से दीपिका पादुकोण आउट, लोगों ने दिए शॉकिंग रिएक्शन